रायपुर एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से तकनीकी खराबी, कई फ्लाइट्स रद्द

रायपुर। राजधानी रायपुर के स्वामी विवेकानंद एयरपोर्ट पर बिजली गिरने से एयर ट्रैफिक कंट्रोल (ATC) के तकनीकी उपकरण खराब हो गए। इसके चलते शुक्रवार रात से विमान सेवा प्रभावित है।

कम विजिबिलिटी और तकनीकी खराबी की वजह से शनिवार सुबह 6 फ्लाइट्स कैंसिल करनी पड़ीं, जबकि शुक्रवार को 5 फ्लाइट्स डायवर्ट की गई थीं। मरम्मत का काम जारी है और उम्मीद है कि सुबह 10 बजे से उड़ानें सामान्य हो जाएंगी।

एयरपोर्ट अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल टेक ऑफ में कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन लैंडिंग तभी होगी जब विजिबिलिटी साफ हो। यात्रियों को खासी परेशानी उठानी पड़ रही है। रायपुर से इंदौर जाने वाले यात्रियों का कहना है कि फ्लाइट रद्द होने के कारण अब उन्हें भोपाल होकर इंदौर पहुंचना पड़ेगा।

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का जगदलपुर दौरा भी इसी वजह से फिलहाल टल गया है। उनका कार्यक्रम 10 बजे के बाद तय होगा।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई