शाहिद कपूर की फिल्म “देवा” का टीजर रिलीज, नए अवतार में आएंगे नजर, बड़े एक्टर्स को दे सकते हैं पटखनी

मुंबई। शाहिद कपूर की बहुप्रतीक्षित फिल्म देवा का टीजर आखिरकार रिलीज हो गया है, और यह टीजर फैंस के लिए किसी धमाके से कम नहीं है। शाहिद कपूर इस फिल्म में अपने अब तक के सबसे शानदार एक्शन अवतार में नजर आ रहे हैं, जो निश्चित ही उन्हें इंडस्ट्री के बड़े एक्शन हीरो से टक्कर देने का सामर्थ्य देता है।

इस एक मिनट के टीजर में शाहिद कपूर का नया लुक और एक्शन भरपूर नजर आ रहा है। चॉकलेटी बॉय की इमेज से दूर, शाहिद पुलिस के रोल में दिख रहे हैं, जहां वह एक्शन के साथ-साथ अपने डांस मूव्स भी दिखा रहे हैं। फिल्म के मोशन पोस्टर के बाद, अब यह टीजर दर्शकों को पूरी तरह से हैरान कर रहा है।

एक्शन के दौरान शाहिद की स्टाइलिश बंदूक चलाने की शैली और गाड़ी से कूदने के सीन ने टीजर में जबरदस्त एंटरटेनमेंट का तड़का लगाया है। फिल्म देवा में शाहिद कपूर पुलिस की जैकेट पहने छोटे बाल और चश्मे में दिखाई दे रहे हैं, जो उनके नए लुक को और भी आकर्षक बनाता है।

टीजर में जहां एक ओर शाहिद का जबरदस्त एक्शन दिखता है, वहीं दूसरी ओर उनकी गंभीरता और फिटनेस भी नजर आती है, जो दर्शकों को उनकी एक्शन हीरो की इमेज से जोड़ने में कामयाब रही है। देवा फिल्म के टीजर ने यह साफ कर दिया है कि शाहिद कपूर अब अपनी एक्शन की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं, और वह बड़े एक्शन सितारों को कड़ी टक्कर देने के लिए तैयार हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…