L2 Empuraan film: मोहनलाल की अपकमिंग फिल्म “एल 2 एम्पुरान” का टीजर हुआ रिलीज, 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में आएगी फिल्म

L2 Empuraan film: मलयालम सिनेमा के दिग्गज अभिनेता मोहनलाल की मोस्ट अवेटेड फिल्म एल 2 एम्पुरान*का टीजर 26 जनवरी को रिलीज हो गया है। इस टीजर के लॉन्च इवेंट का आयोजन कोच्चि में किया गया, जिसमें सिनेमा इंडस्ट्री के कई प्रमुख चेहरे मौजूद थे। फिल्म के स्पेशल गेस्ट के तौर पर अभिनेता ममूटी भी इवेंट में शामिल हुए।
एल 2 एम्पुरान साल 2019 की सुपरहिट फिल्म लूसिफर का सीक्वल है, और यह फिल्म एक बार फिर दर्शकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है। फिल्म का निर्देशन पृथ्वीराज सुकुमारन कर रहे हैं, जो मोहनलाल के साथ लूसिफर और ब्रो डैडी में भी काम कर चुके हैं। इस बार यह डायरेक्टर और एक्टर की जोड़ी अपनी तीसरी फिल्म में एक साथ नजर आएगी।
साल 2019 में आई लूसिफर एक राजनीतिक एक्शन थ्रिलर थी, जिसमें मोहनलाल, पृथ्वीराज, मंजू वारियर, टोविनो थॉमस और विवेक ओबेरॉय जैसे सितारे मुख्य भूमिका में थे। इसके बाद, 2022 में आई ब्रो डैडी एक कॉमेडी-ड्रामा थी, जिसमें मोहनलाल, पृथ्वीराज, मीना और कल्याणी प्रियदर्शन ने अहम भूमिका निभाई। अब, एल 2 एम्पुरान में मोहनलाल अपने पुराने किरदार लूसिफर में ही नजर आएंगे, हालांकि मेकर्स ने उनके लुक में कुछ बदलाव किए हैं।
फिल्म के मेकर्स ने एल 2 एम्पुरान की रिलीज की जानकारी भी टीजर के वीडियो के साथ साझा की है। यह फिल्म 27 मार्च 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, और दर्शक इस फिल्म का इंतजार कर रहे हैं। मोहनलाल की जबरदस्त एक्टिंग और पृथ्वीराज के निर्देशन को लेकर फैंस में जबरदस्त उत्साह है।