सोडियम नाइट्रेट से 12 लोगों की जान लेने वाले तांत्रिक की पुलिस कस्टडी में मौत

अहमदाबाद। गुजरात के अहमदाबाद में कारोबारी की हत्या की साजिश रचने के आरोप में गिरफ्तार हुए 42 वर्षीय तांत्रिक की रविवार को पुलिस हिरासत में मौत हो गई। तांत्रिक ने पुलिस की पूछताछ में 12 लोगों पर केमिकल का इस्तेमाल करके हत्या करने की बात स्वीकारी थी। तांत्रिक की मौत के बाद विभागीय जांच विवेचना अधिकारियों पर चल रही है।  

अहमदाबाद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सरखेज पुलिस ने 3 दिसंबर को रात करीब 1 बजे नवलसिंह चावड़ा को गिरफ्तार किया था।  जिस वक्त उसे गिरफ्तार किया गया था, वह कारोबारी को केमिकल पिलाने जा रहा था। आरोपी के पाटर्नर ने पुलिस को जानकारी दी, तो पुलिस ने वारदात करने से पहले उसे गिरफ्तार करके हिरासत में लिया। 

विभागीय अधिकारियों ने बताया, कि रविवार सुबह करीब 10 बजे चावड़ा की तबीयत खराब हो गई और उसे एंबुलेंस से सिविल अस्पताल ले जाया गया, लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पूछताछ के दौरान आरोपी ने 12 हत्याएं कबूल कीं और सभी मौतें सोडियम नाइट्राइट के सेवन से हुई थीं। 

डीएसपी वर्मा ने बताया कि चावड़ा ने अहमदाबाद में एक व्यक्ति, सुरेंद्रनगर में अपने परिवार के तीन सदस्यों सहित छह, राजकोट में तीन और वांकानेर (मोरबी जिला) और अंजार (कच्छ जिला) में एक-एक व्यक्ति की हत्या करने की बात कबूल की थी। पुलिस की पूछताछ में आरोपी अपने आप को “भुवाजी” कहता था और दावा करता था कि उसके पास जादू और चमत्कार करने की शक्ति है। पुलिस ने बताया कि सुरेंद्रनगर के वधवान में उसका एक आश्रम भी था, जहां वह काला जादू करता था। पुलिस ने चावड़ा के वाहन से धार्मिक अनुष्ठानों में इस्तेमाल होने वाली वस्तुओं और सफेद पाउडर सहित कई सबूत बरामद किए हैं। 

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं
बेहद कम उम्र में शादी करने वाली बॉलीवुड अभिनेत्रियां जानिए! सिंधु के अलावा, भारत की कौन 5 नदियां पाकिस्तान जाती हैं