विदेश

Taiwan versus China: ताइवान ने बॉर्डर में तैनात की मिसाइल, घुसपैठियों से निपटेगी फोर्स

ताइपे। ताइवान और चीन के बीच सीमा रेखा में प्रवेश करने का विवाद जारी है। ताइवान के राष्ट्रीय रक्षा मंत्रालय ने बताया कि 1 फरवरी से 2 फरवरी तक, ताइवान के पास 21 चीनी सैन्य विमान और सात नौसैनिक जहाज देखे गए। इनमें से 16 विमान ताइवान के वायु रक्षा पहचान क्षेत्र (ADIZ) में प्रवेश कर गए।

ताइवान ने चीनी घुसपैठ का जवाब देते हुए अपने विमान और नौसैनिक जहाज भेजे और तटीय मिसाइल प्रणालियाँ तैनात कीं। मंत्रालय के अनुसार, “हमने स्थिति पर पूरी नजर रखी है और सुरक्षा के लिए कदम उठाए हैं।” यह घटना चीन द्वारा ताइवान के पास सैन्य गतिविधियों को बढ़ाए जाने की कड़ी का हिस्सा है।

चीन ने ताइवान के वायु और नौसैनिक क्षेत्रों में नियमित घुसपैठ की है, जिसमें ताइवान के ADIZ में विमान भेजना और सैन्य अभ्यास शामिल हैं। ताइवान और चीन के बीच तनाव बढ़ता जा रहा है, क्योंकि चीन ताइवान को अपना हिस्सा मानता है और एकीकरण के लिए दबाव डालता है, जबकि ताइवान अपनी स्वतंत्रता और संप्रभुता की रक्षा करने पर जोर देता है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर