सनी देओल की “जाट” 10 अप्रैल को मचाएगी गदर …

बॉलीवुड

बॉलीवुड के दमदार एक्टर सनी देओल की फिल्म “गदर 2” की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म “जाट” को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं। सनी देओल की फिल्म “जाट का धमाकेदार ट्रेलर भी रिलीज कर दिया गया है, जो सलमान खान की फिल्म “सिकंदर” के लिए घातक साबित हो सकती है। सनी देओल एक बार फिर अपने ढाई किलो के हाथ और बुलंद आवाज के साथ पर्दे पर तहलका मचाने तैयार हैं। वहीं फिल्म “जाट” के ट्रेलर ने सनी देओल के फैंस के बीच हलचल मचा दी है। तो

सनी देओल की फिल्म “जाट” साउथ इंडिया की पृष्ठभूमि पर आधारित है। साउथ इंडिया की पृष्ठभूमि पर बेस्ड इस फिल्म में सनी देओल एक सिरफिरे जाट के किरदार में नजर आने वाले हैं, जो माफिया सरगना का किरदार निभा रहे राणातुंगा यानी कि रणदीप हुड्डा के साम्राज्य को चुनौती देता हैं। ट्रेलर में दमदार एक्शन, जोरदार डायलॉग्स और थमन के शानदार बैकग्राउंड स्कोर ने दर्शकों का दिल जीत लिया हैं। लेकिन सवाल ये है कि क्या “जाट” सलमान की “सिकंदर” को बॉक्स आफिस पर नुकसान पहुंचा सकती हैं।

“जाट” फिल्म की कहानी साउथ के एक गांव से शुरू होती हैं, जहां राणातुंगा यानी कि रणदीप हुड्डा का खौफनाक राज चलता हैं। गांव के लोग रणदीप हुड्डा के नाम से भी कांपते हैं। साथ ही उसकी दहशत से कोई विरोध नहीं कर पाता। लेकिन तभी कहानी में एंट्री होती है एक निडर जाट की, जो राणा के साम्राज्य को जड़ से उखाड़ने का इरादा रखता है। ट्रेलर में सनी देओल का दमदार अंदाज और एक्शन सीक्वेंस देखकर फैंस की उम्मीदें सातवें आसमान पर पहुँच गई हैं। इस फिल्म में रणदीप हुड्डा और विनीत कुमार सिंह जैसे मंझे हुए कलाकार ग्रे शेड्स में नजर आएंगे, जिन्होंने फिल्म को और भी रोमांचक बना दिया हैं।

सनी देओल 90 की दशक में धमाकेदार एंट्री के साथ बॉलीवुड में वापस लौटे। “जाट” फिल्म का ट्रेलर रिलीज होते ही जमकर वायरल हो रहा है। फैंस कमेंट सेक्शन में ट्रेलर की तारीफ़ करते नहीं थक रहे हैं। फैंस ट्रेलर के दमदार डायलॉग्स और एक्शन की जमकर तारीफ़ कर रहे हैं। जिससे लगता है कि सनी देओल की ये फिल्म सिनेमाघरों में जमकर धमाल मचाने वाली है। कई लोगों ने इसे “मॉस मूवी” तक करार दे दिया है और सिनेमाघरों में भारी भीड़ उमड़ने की भी भविष्यवाणी कर दी हैं। ट्रेलर का बैकग्राउंड म्यूजिक और सनी की दमदार एंट्री को खूब सराहा जा रहा है।

फिल्म “जाट” का ट्रेलर देखकर ऐसा लग रहा है जैसे ये सलमान खान की “सिकंदर” मूवी को बड़ा झटका दे सकती है। सलमान खान की फिल्म “सिकंदर” 30 मार्च को देशभर के सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी हैं। वही सनी देओल की “जाट” 8 दिन बाद यानी की 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। ‘गदर 2’ की ब्लॉकबस्टर सफलता के बाद सनी देओल के फैंस उनकी इस फिल्म से भी बड़ी उम्मीदें लगा रहे हैं। लेकिन क्या ‘जाट’ कमाई के मामले में ‘सिकंदर’ के लिए घातक सिद्ध होगा? इसका जवाब तो बॉक्स ऑफिस के आंकड़े ही देंगे। फिलहाल “जाट” का टीजर रिलीज होने के बाद जिस तरह से फैंस का उत्साह देख रहा है, उससे ये कहा जा सकता है कि सनी देओल की “जाट”, सलमान खान की “सिकंदर” को काफी नुकसान पहुंचा सकता है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन से जुड़ी प्रमुख बातें…
वक्फ (संशोधन) विधेयक 2025: मुख्य बिंदु Manoj Kumar: मनोज कुमार के निधन से जुड़ी प्रमुख बातें…