उत्तर बस्तर कांकेर:जिला न्यायालय कांकेर में नेशनल लोक अदालत का सफल आयोज

उत्तर बस्तर कांकेर:राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा निर्धारित कार्यक्रम के तहत जिला एवं सत्र न्यायालय कांकेर में प्रथम नेशनल लोक अदालत का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री आनंद ध्रुव ने किया। लोक अदालत में विभिन्न प्रकार के मामलों का तात्कालिक, सौहार्द्रपूर्ण एवं आपसी सहमति से निराकरण किया गया।
29 हजार से अधिक प्रकरणों का निराकरण
लोक अदालत के दौरान कुल 29,951 प्रकरणों का निपटारा किया गया। इस हेतु 10 खंडपीठों का गठन किया गया, जिनमें कांकेर में 06, भानुप्रतापपुर में 02 एवं पखांजूर में 02 खंडपीठ कार्यरत रहीं।
खंडपीठों का नेतृत्व:
- खंडपीठ क्र-1: श्री आनंद कुमार ध्रुव, प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश
- खंडपीठ क्र-2: श्री रमाशंकर प्रसाद, न्यायाधीश, कुटुंब न्यायालय
- खंडपीठ क्र-3: श्रीमती लीना अग्रवाल, प्रथम जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश
- खंडपीठ क्र-4: श्री भुपेन्द्र कुमार वासनीकर, तृतीय जिला एवं अपर सत्र न्यायाधीश (एफटीसी)
- खंडपीठ क्र-5: श्री भास्कर मिश्र, प्रथम सिविल जज सीनियर डिवीजन/मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट कांकेर
- खंडपीठ क्र-6: श्रीमती अंबा शाह, द्वितीय सिविल न्यायाधीश सीनियर डिवीजन
इसके अलावा, भानुप्रतापपुर और पखांजूर में भी न्यायाधीशों की अगुवाई में खंडपीठों का संचालन किया गया।
5 करोड़ 67 लाख की अवार्ड राशि पारित
लोक अदालत में 3284 लंबित मामलों में से 3034 प्रकरणों का निराकरण किया गया, जिनमें 3 करोड़ 43 लाख 34 हजार 980 रुपए की अवार्ड राशि पारित की गई।
प्री-लिटिगेशन मामलों में:
- बैंक वसूली, विद्युत एवं जलकर, टेलीफोन जैसे कुल 32,544 मामले प्रस्तुत किए गए।
- इनमें से 20,917 प्रकरणों का त्वरित निपटारा किया गया।
- 2 करोड़ 24 लाख 17 हजार 381 रुपए की अवार्ड राशि पारित की गई।
कुल मिलाकर, लंबित एवं प्रीलिटिगेशन मामलों में 5 करोड़ 67 लाख 52 हजार 361 रुपए की अवार्ड राशि पारित की गई।
निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन
लोक अदालत में आए लोगों की सुविधा के लिए निःशुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन भी किया गया। इसमें 45 लोगों के रक्तचाप (बीपी), शुगर आदि की जांच की गई। यह सेवा विशेष रूप से बुजुर्गों और दूरदराज से आए नागरिकों के लिए लाभकारी रही, जिससे उन्हें अपने स्वास्थ्य की स्थिति की जानकारी मिली और आवश्यक चिकित्सा परामर्श प्रदान किया गया।
न्यायिक प्रक्रिया को सरल बनाने की पहल
नेशनल लोक अदालत में विवादों को शीघ्र, निष्पक्ष और आपसी सहमति से सुलझाने पर जोर दिया गया। इस पहल से न्यायिक प्रक्रिया को अधिक सुलभ, त्वरित और किफायती बनाया जा रहा है, जिससे आम नागरिकों को न्याय प्राप्त करने में सहूलियत होगी।