छत्तीसगढहादसा

student committed suicide: 12वीं के छात्र ने की आत्महत्या, परिजनों ने बताया मामले को संदिग्ध

बिलासपुर। बिलासपुर के टिकरापारा क्षेत्र में एक 12वीं कक्षा के छात्र, वैभव साहू ने अज्ञात कारणों से आत्महत्या कर ली। यह घटना उस समय घटी जब छात्र के परिवार के सदस्य स्कूल के वार्षिकोत्सव में शामिल होने के लिए उपस्थित थे। आत्महत्या से पहले, वैभव ने अपने परिवार से छुट्टियों के दौरान घर आने के बजाय अपनी पढ़ाई पर ध्यान केंद्रित करने की बात की थी।

मृतक वैभव साहू पामगढ़ का निवासी था और वह बिलासपुर में किराए के मकान में रहकर सांदीपनि पब्लिक स्कूल में पढ़ाई कर रहा था। मृतक के परिवार का कहना है कि उनका बेटा पढ़ाई में अत्यधिक होशियार था और वह सीजीपीएससी और यूपीएससी की तैयारी भी कर रहा था। परिवार का कहना है कि वैभव को न तो नशे की आदत थी और न ही वह किसी गलत संगति में था, जिससे उनके लिए यह आत्महत्या का कदम समझ से बाहर है। परिजनों ने इस घटना के बाद मामले की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है।

वे यह समझने में असमर्थ हैं कि एक होशियार और मेहनती छात्र ने आत्महत्या का कदम क्यों उठाया। पुलिस ने घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं किया है, लेकिन मृतक का मोबाइल फोन मिला है, जिसे जांच में शामिल किया गया है। पुलिस अधिकारी मामले की गहन जांच कर रहे हैं और इस घटनाक्रम का शीघ्र खुलासा करने की उम्मीद जताई जा रही है।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर