सख्त निगरानी: तखतपुर पुलिस का अवैध शराब और हुड़दंग पर कड़ा रुख
तखतपुर: आने वाले नए साल के जश्न को ध्यान में रखते हुए तखतपुर पुलिस ने अवैध शराब परोसने और हुड़दंग करने वालों पर सख्त निगरानी रखने की तैयारी की है।
थाना प्रभारी देवेश सिंह राठौर ने बताया कि 31 दिसंबर की रात को नगर में शराब पीकर हंगामा करने या गाड़ी चलाने वालों पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए पुलिस ने विशेष योजना बनाई है।
थाना क्षेत्र के सभी ग्राम पंचायतों के सरपंचों को निर्देश दिया गया है कि यदि कोई व्यक्ति गांव में शराब पीकर माहौल खराब करने की कोशिश करता है तो तुरंत पुलिस को सूचना दें। पुलिस ऐसे मामलों में तुरंत कार्रवाई करेगी। साथ ही, क्षेत्र में संचालित सभी ढाबा और होटल मालिकों को अवैध शराब न परोसने की सख्त हिदायत दी गई है। ।अगर कोई इस नियम का उल्लंघन करता पाया गया तो उनके खिलाफ भी कड़ी कार्रवाई की जाएगी। तखतपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे नए साल का जश्न शांति और अनुशासन के साथ मनाएं और किसी भी अवैध गतिविधि की जानकारी तुरंत पुलिस को दें।