इजराइल-ईरान तनाव से शेयर बाजार धड़ाम, सेंसेक्स 896 अंक टूटा; निफ्टी में भी गिरावट

मुंबई।  इजराइल और ईरान के बीच बढ़ते तनाव के चलते शुक्रवार को भारतीय शेयर बाजार में भारी गिरावट दर्ज की गई। कारोबार की शुरुआत से ही बिकवाली का माहौल रहा। ऑटो, आईटी, फाइनेंशियल सर्विसेज और पीएसयू बैंक सेक्टर में सबसे ज्यादा गिरावट देखने को मिली। सुबह करीब 9:33 बजे सेंसेक्स 896.5 अंक (1.10%) की गिरावट के साथ 80,795.44 पर कारोबार कर रहा था। वहीं निफ्टी 278.5 अंक (1.12%) टूटकर 24,609.70 पर पहुंच गया।

निफ्टी बैंक 633.80 अंक लुढ़ककर 55,448.75, निफ्टी मिडकैप 100 603.90 अंक गिरकर 57,836.95, और निफ्टी स्मॉलकैप 100 192.75 अंक फिसलकर 18,272.30 पर पहुंच गया।जियोजित इन्वेस्टमेंट लिमिटेड के वीके विजयकुमार ने कहा, “यदि इजराइल-ईरान तनाव लंबा खिंचता है, तो आर्थिक प्रभाव गहरे होंगे। बाजार रिस्क-ऑफ मोड में रहेगा।” ऑयल डेरिवेटिव सेक्टर जैसे एविएशन, टायर, पेंट पर इसका बुरा असर होगा, जबकि ONGC और ऑयल इंडिया जैसे उत्पादक मजबूत रहेंगे।

एक्सिस सिक्योरिटीज के अक्षय चिंचलकर ने बताया कि निफ्टी के तकनीकी चार्ट पर बुधवार को बनी ‘बायर रिजेक्शन’ कैंडल, गिरावट के संकेत दे रही थी। सेंसेक्स पैक में टाटा मोटर्स, एलएंडटी, पावरग्रिड, कोटक महिंद्रा बैंक, एसबीआई, टाइटन और इंफोसिस प्रमुख लूजर्स रहे। विदेशी निवेशकों (FII) ने 3,831.42 करोड़ रुपए की बिकवाली की, जबकि घरेलू निवेशकों (DII) ने 9,393.85 करोड़ रुपए की खरीदारी की। एशियाई बाजार भी लाल निशान में रहे, जबकि अमेरिकी बाजार पिछले सत्र में बढ़त के साथ बंद हुए।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…