ताइक्वांडो राज्य स्तरीय प्रतियोगिता का शुभारंभ, 560 खिलाड़ियों ने दिखाया दम

बिलासपुर।20वीं राज्य स्तरीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता का शुभारंभ बहतराई इंडोर स्टेडियम में हुआ, जिसमें प्रदेश भर के 34 जिलों से 560 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी शामिल हुए। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि के रूप में शहर विधायक अमर अग्रवाल मौजूद रहे।
विधायक अमर अग्रवाल ने प्रतियोगिता का उद्घाटन करते हुए कहा कि पिछले 25 वर्षों से ताइक्वांडो प्रतियोगिता का आयोजन बिलासपुर में हो रहा है, जो खेल भावना के साथ आत्मरक्षा की शिक्षा भी देता है। उन्होंने कहा कि यह खेल बच्चों में आत्मविश्वास और अनुशासन पैदा करता है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं।
इस मौके पर महापौर पूजा विधानी ने भी खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ाया और आयोजन समिति को इस सफल आयोजन के लिए बधाई दी।
प्रतियोगिता में चार आयु वर्ग — सब जूनियर, कैडेट, जूनियर बालक-बालिका और सीनियर महिला-पुरुष वर्ग में मुकाबले हो रहे हैं। विजेता खिलाड़ी आगामी राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे, जो उत्तराखंड में आयोजित होगी।
बहतराई इंडोर स्टेडियम में चल रही यह तीन दिवसीय प्रतियोगिता 9 जून को समाप्त होगी। खिलाड़ियों ने पहले दिन दमदार प्रदर्शन कर खेल प्रेमियों को खूब प्रभावित किया।





