राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने लिया मतदान तैयारीयों की समीक्षा, स्ट्रांग रूम का लिया जायजा..

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह सोमवार को नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन 2025 के अंतर्गत मतदान पूर्व तैयारियों का जायजा लेने एक दिवसीय प्रवास पर बिलासपुर पहुंचे। उन्होंने कोनी स्थित शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज में बनाए गए स्ट्रांग रूम में अधिकारियों की बैठक लेकर मतदान की तैयारियों की समीक्षा कर जरूरी निर्देश दिए। स्ट्रांग रूम का बारीकी से जायजा लिया।

निर्वाचन आयुक्त ने जिला प्रशासन द्वारा की गई तैयारियों पर संतोष जताया। साथ ही मतदान दलों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। इस अवसर पर आयोग के सचिव डॉ  सर्वेश्वर नरेंन्द्र भुरे एवं पुलिस नोडल अधिकारी ओ.पी. पाल, आईजी श्री संजीव शुक्ला, कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी अवनीश शरण, एसपी रजनेश सिंह भी उपस्थित थे । राज्य निर्वाचन आयुक्त अजय सिंह ने सबसे पहले शासकीय इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर का बारीकी से निरीक्षण किया। और मतदान दलों से चर्चा भी की। मतदान दलों को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का भी को भी देखा। निर्वाचन आयोग की चेकलिस्ट के अनुरूप तैयारियों का अवलोकन किया। जिले के अधिकारियों से कहा कि स्ट्रांग रूम, मतगणना स्थल, मतदान केंद्रों में आपके द्वारा की गई तैयारियां अच्छी है। प्रशासनिक तैयारियों पर संतोष जताया।

उप जिला निर्वाचन अधिकारी शिव कुमार बनर्जी ने बताया कि नगरीय निकायों में कुल 5 लाख 96 हज़ार 575 मतदाता एवं त्रिस्तरीय पंचायत में 8 लाख 80 हज़ार 348 मतदाता हैं। नगर पालिक निगम बिलासपुर में 509, नगर पालिका तखतपुर में 25, नगर पालिका परिषद रतनपुर में 29, नगर पालिका परिषद बोदरी में 21, नगर पंचायत बिल्हा में 15, नगर पंचायत कोटा में 17 और नगर पंचायत मल्हार में 15 मतदान केन्द्र इस प्रकार कुल 631 मतदान केन्द्र हैं। इनमें संवेदनशील मतदान केन्द्र 127 है। त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव हेतु 1 हजार 675 मतदान केन्द्र हैं। इनमें संवेदनशील 312 मतदान केन्द्र हैं। उन्होंने नगरीय निकाय एवं त्रिस्तरीय पंचायतों के आम निर्वाचन सुचारू एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराए जाने के लिए आवश्यक व्यवस्था, अधिकारी- कर्मचारियों की व्यवस्था, सुरक्षा व्यवस्था, ईवीएम, नगरीय निकाय नामांकन की स्थिति, पंचायत निर्वाचन नामांकन की स्थिति, स्ट्रांग रूम, कमीशनिंग स्थल, मतगणना केंद्र, मतपत्र मुद्रण की व्यवस्था, निर्वाचन प्रशिक्षण कार्यक्रम, रूट चार्ट, वाहन व्यवस्था की जानकारी दी।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…