पं प्रदीप मिश्रा की कथा में मची भगदड़… महिलाएं-बुजुर्ग एक-दूसरे पर गिरे, एक लाख लोग पहुंचे थे
मेरठ। उत्तर प्रदेश के मेरठ में पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा में भगदड़ मच गई, जिसमें महिलाएं व बुजुर्ग घायल हो गए हैं। एक लाख लोग पंडित मिश्रा को सुनने के लिए पहुंचे थे। दोपहर एक बजे कथा शुरू हुई थी, तो लोग जल्द से जल्द अंदर घुसना चाह रहे थे। ऐसे में बाउंसर्स ने भीड़ को रोककर एक-एक कर अंदर जाने दिया, जिससे भगदड़ जैसी स्थिति बन गई।
एसपी सिटी आयुष विक्रम से मीडिया ने मामले को लेकर पूछा, तो उन्होंने कहा कि महिलाएं बैरिकेडिंग पर चढ़ रही थीं। उनमें कुछ गिर गईं, इसलिए चोटिल हो गई हैं। हालात बिगड़ते देख आसपास के लोगों के स्थिति को संभाला और पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद पुलिस भारी सुरक्षा बल के साथ मौके पर पहुंच गई। भगदड़ जैसा कोई मामला नहीं है।
एंट्री गेट पर भीड़ बना हादसे का कारण
शुरुआती जानकारी निकल कर सामने आ रही है कि 20 दिसंबर को कथा का आखिरी दिन था। इस दौरान सुरक्षा के ठीक इंतजाम नहीं थे। महिलाओं व बुजुर्गों को एक-दूसरे के ऊपर गिरते देख वहां मौजूद लोगों ने स्तिथि को संभालने की कोशिश की। महिलाओं को चोटिल देख उन्होंने पुलिस को सूचना दी। घायलों को अस्पताल भेजा गया है। इनमें से किसी भी हालत नाजुक नहीं है।