सोनाक्षी सिन्हा ने मुकेश खन्ना को लगाई जमकर फटकार, सोनाक्षी और उनके पिता पर किया था कटाक्ष
नई दिल्ली। अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा ने शक्तिमान यानी मुकेश खन्ना को सोशल मीडिया पर जमकर फटकारा है। वजह है रामायण में भगवान हनुमान से जुड़े एक सवाल पर मुकेश खन्ना ने सोनाक्षी और उनके पिता एक्टर शत्रुघ्न सिन्हा पर कटाक्ष किया था। जिसके बाद अब सोनाक्षी ने मुकेश खन्ना को लताड़ते हुए कहा है कि वो उनके परवरिश पर सवाल ना उठाएं।
सोनाक्षी सिन्हा नें सोमवार को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक लंबा चौड़ा पोस्ट लिखा जासमें उन्होंने मुकेश खन्ना की क्लास लगा दी। एक्ट्रेस ने लिखा- “डियर मुकेश खन्ना सर जी… मैंने हाल ही में आपका एक बयान पढ़ा जिसमें कहा गया है कि यह मेरे पिता की गलती है कि मैंने कई साल पहले एक शो में रामायण के बारे में एक सवाल का सही जवाब नहीं दिया था।आपने मेरे पिता की परवरिश पर सवाल किए। सबसे पहले मैं आपको याद दिला दूं उस दिन हॉट सीट (KBC शो में) पर दो महिलाएं थीं, जिन्हें एक ही सवाल का जवाब नहीं पता था, लेकिन आपने मेरा नाम लेना जारी जरूरी समझा, और केवल मेरा ही नाम, और उसका कारण भी बिल्कुल स्पष्ट हैं।”