सो रहे कुत्ते को डंडे से इतना मारा कि हो गई मौत, FIR

गौरेलापेंड्रा का एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. ये फुटेज देखकर किसी भी पशुप्रेमी का मन उदास हो जाएगा. इस वीडियो में सड़क पर घूमने वाला एक कुत्ता बारिश और ठंड से बचने सिकुड़कर किसी घर के बाहर सो रहा था. इसी दौरान वहां से एक युवक गुजर रहा था. उसके हाथ में एक मोटा डंडा था. युवक ने जैसे ही घर के बाहर बैठे कुत्ते को देखा, उसे डंडे से पीटना शुरू कर दिया. आरोपी युवक ने कुत्ते को पीट पीटकर बेसुध कर दिया.

मकान मालिक की आपत्ति के बाद युवक ने कुत्ते को डंडे से मारना छोड़ा: कुत्ते की तेज आवाज सुनकर मकान मालिक गेट से बाहर आया तो देखा कि युवक डंडे से कुत्ते को पीट रहा है. घर मालिक ने इस बात पर आपत्ति जताई तो आरोपी युवक वहां से चला गया. मकान मालिक आशुतोष मिश्रा ने पूरे मामले की शिकायत गौरेला थाने में की है.
कुत्ते को पीटने वाले युवक के खिलाफ FIR: गौरेला थाना प्रभारी शनीप रात्रे ने बताया कि “कुत्ते को पीट पीटकर हत्या करने का मामला सामने आया है. CCTV फुटेज में युवक बेरहमी से कुत्ते को डंडे से पीट रहा है. आरोपी युवक का नाम मोहिसन खान है. आशुतोष मिश्रा की शिकायत पर आरोपी युवक के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता 325 के तहत केस दर्ज किया गया है. मामले की जांच चल रही है. ”

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…