मनोरंजन

Sidhu Moosewala’s new song: सिद्धू मूसेवाला का नया गीत ‘लॉक’ रिलीज, 30 मिनट में 5 लाख व्यू

Sidhu Moosewala’s new song: पंजाबी संगीत प्रेमियों और सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए नया गीत लॉक रिलीज हो चुका है, और इसे जबरदस्त प्रतिक्रिया मिल रही है। रिलीज से पहले ही, इस गीत के टीजर ने एक सप्ताह के अंदर 1.5 मिलियन व्यूज हासिल कर लिए थे। वहीं, गीत के रिलीज होने के महज 30 मिनट में ही इसे 5 लाख व्यू मिल गए। यह गाना सिद्धू मूसेवाला का इस साल का पहला गाना है, और उनकी मृत्यु के बाद अब तक कुल 9 गाने रिलीज हो चुके हैं।

सिद्धू मूसेवाला के पिता की छवि का प्रतीक ‘लॉक’

गीत लॉक में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह को एक हीरो की तरह प्रस्तुत किया गया है, और सिद्धू की छवि उनके पिता में देखने को मिलती है। यह गाना सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए एक भावनात्मक कनेक्शन है, जो उनकी विरासत को आगे बढ़ाता है।

द किड म्यूजिक प्रोडक्शन का योगदान और नवकरण बराड़ का निर्देशन

लॉक को प्रसिद्ध म्यूजिक प्रोडक्शन कंपनी द किड ने प्रोड्यूस किया है, जो पहले भी सिद्धू मूसेवाला के कई हिट गानों का निर्माण कर चुकी है। गाने का वीडियो नवकरण बराड़ ने डायरेक्ट किया है। दोनों ने गाने का पोस्टर अपने आधिकारिक पेज पर साझा किया, जिसमें द किड ने लिखा, “चारों तरफ देखो, हम लीडर हैं। हम जो भी करेंगे, वह हम तय करेंगे, और बाकी लोग हमारी राह का अनुसरण करने की कोशिश करेंगे।”

सिद्धू मूसेवाला के फैंस के लिए यह गाना एक और यादगार पल है, जो उनकी संगीत यात्रा और उनके परिवार की छवि को हमेशा जिंदा रखेगा।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर