नई दिल्ली। साउथ सुपरस्टार अल्लू अर्जुन की फिल्म ‘पुष्पा 2: द रूल’ बॉक्स ऑफिस पर ताबड़तोड़ कमाई कर रही है। एक्शन और ड्रामा से भरपूर इस फिल्म ने अब तक दुनियाभर मेंभर में लगभग 900 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर लिया है। इस बीच साउथ एक्टर सिद्धार्थ ने अल्लू अर्जुन पर तंज कसा है। उन्होंने पटना में फिल्म के ट्रेलर लॉन्च के दौरान अल्लू अर्जुन को देखने के लिए जुटे फैंस की तुलना जेसीबी की खुदाई को देखने के लिए इकट्ठा होने वाली भीड़ से कर दी है। सिद्धार्थ ने यह भी कहा कि भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं है।
सिद्धार्थ ने कही ये बात
फिल्म ‘पुष्पा 2’ का ट्रेलर मेकर्स ने बिहार के पटना में लॉन्च किया था. इस इवेंट में लाखों फैंस पहुंचे थे. इस बारे में सिद्धार्थ ने कहा, ‘हमारे देश में जेसीबी की खुदाई देखने के लिए भीड़ उमड़ पड़ती है, तो बिहार में अल्लू अर्जुन को देखने के लिए लोगों का इकट्ठा होना कोई असाधारण बात नहीं है. अगर वे आयोजन करते हैं, तो भीड़ जरूर होगी. भारत में भीड़ का मतलब क्वालिटी नहीं होता. अगर ऐसा होता तो सभी राजनीतिक पार्टियां चुनाव में जीत जातीं. फिर लोगों को बिरयानी के पैकेट और शराब की बोतलें बांटनी नहीं पड़ती।
सिद्धार्थ के इस कमेंट से अल्लू अर्जुन के फैंस नाराज हो गए. कई यूजर्स ने सिद्धार्थ पर जलन का आरोप लगाया. वहीं कुछ ने उनसे देश के सबसे बड़े सितारों में से एक अल्लू अर्जुन के बारे में बुरा न बोलने की अपील की. सिद्धार्थ का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. इसपर एक फैन ने कमेंट लिखा, ‘वह हमेशा निगेटिविटी फैलाते हैं.’ दूसरे ने कमेंट किया, ‘साउथ इंडिया में भारत में कोई सिद्धार्थ को नहीं जानता.’ एक और यूजर ने लिखा, ‘सिद्धार्थ को जलन हो रही है हो रही है इसलिए वह ऐसा बोल रहे हैं।