
जांजगीर-चांपा। जांजगीर जिले से इस वक्त एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां दिनदहाड़े 78 लाख रुपये की लूट की सनसनीखेज वारदात हुई है। खोखरा गांव की शराब दुकान में कैश कलेक्शन करने पहुंची टीम पर बाइक सवार बदमाशों ने हमला कर दिया। बदमाशों ने पहले वैन के बाहर तैनात गार्ड पर गोली चलाई और फिर कैश से भरा बैग लेकर फरार हो गए। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया है। पुलिस ने नाकेबंदी कर आरोपियों की तलाश तेज कर दी है।
जांजगीर जिले के खोखरा गांव में शराब दुकान से कैश कलेक्शन के दौरान बदमाशों ने 78 लाख रुपये लूट लिए। वारदात के समय बोलेरो वैन में कैश कलेक्शन टीम मौजूद थी, जो क्षेत्र की विभिन्न दुकानों से पैसे इकट्ठा कर रही थी। बदमाशों ने गार्ड पर गोली चलाई, जिससे वह घायल हो गया, और कैश बैग लेकर फरार हो गए। पुलिस को घटना की सूचना मिलते ही जिले में नाकेबंदी कर दी गई है। अलग-अलग प्वाइंट्स पर चेकिंग की जा रही है और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं। घायल गार्ड को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, और पुलिस लुटेरों को पकड़ने के लिए सक्रियता से जांच में जुटी है।