हवाई यात्रियों के लिए झटका, फिलहाल राजा भोज एयरपोर्ट से ये फ्लाइट सेवा बंद

भोपाल मध्य प्रदेश के हवाई संपर्क को लेकर एक बड़ी असुविधा सामने आई है। राजा भोज एयरपोर्ट (भोपाल) से खजुराहो के लिए चल रही फ्लाइट सेवा फिलहाल बंद कर दी गई है। फ्लाई बिग एयरलाइंस द्वारा शुरू की गई यह फ्लाइट खजुराहो से रीवा, जबलपुर होते हुए भोपाल तक संचालित हो रही थी। यह सेवा नवंबर (विंटर सीजन) में शुरू हुई थी और अप्रैल में इसे बंद कर दिया गया। फिलहाल खजुराहो से कोई भी फ्लाइट सेवा संचालित नहीं हो रही है।

एयरलाइन कंपनी ने खजुराहो से दिल्ली सहित अन्य रूट्स पर भी अपनी उड़ानों को बंद कर दिया है। यह कदम सीजनल स्लॉट के तहत लिया गया है, जिसकी वजह से पर्यटकों और स्थानीय यात्रियों को असुविधा का सामना करना पड़ रहा है। इस बीच, 30 मार्च से इंडिगो एयरलाइंस ने भोपाल से जबलपुर के लिए एक नई फ्लाइट सेवा शुरू की, लेकिन इस रूट पर यात्रियों की संख्या बेहद कम रही है। 78 सीटर एयरक्राफ्ट में रोजाना सिर्फ 6-7 यात्री ही यात्रा कर रहे हैं, जिससे यह सेवा भी संकट में है।

इस फ्लाइट को शुरू करने के लिए इंडिगो ने पहले से चल रही भोपाल-जयपुर फ्लाइट को बंद कर दिया था। इसके अलावा समर शेड्यूल के तहत इंडिगो ने भोपाल से जयपुर, गोवा और लखनऊ जाने वाली अन्य फ्लाइट्स को भी अस्थायी रूप से बंद कर दिया है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती