Share market : 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ बंद शेयर मार्केट, जानिए निफ्टी ने दिया 5.34 प्रतिशत

नई दिल्ली। चालू वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी सत्र में शेयर बाजार लाल निशान में बंद हुआ. कारोबार के अंत में सेंसेक्स 191.51 अंक या 0.25 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,414.92 और निफ्टी 72.60 अंक या 0.31 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 23,519.35 पर था. हालांकि, चालू वित्त वर्ष में उतार-चढ़ाव के बीच निफ्टी ने 5.34 प्रतिशत और सेंसेक्स 5.11 प्रतिशत का रिटर्न दिया है.

आज के सत्र में लार्जकैप के साथ मिडकैप और स्मॉलकैप में भी बिकवाली हुई. निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 167.15 अंक या 0.32 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 51,672.25 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 24.15 अंक या 0.15 प्रतिशत की कमजोरी के साथ 16,095 पर था.

सेक्टोरल आधार पर फाइनेंशियल सर्विसेज और एफएमसीजी इंडेक्स हरे निशान में बंद हुए. ऑटो, आईटी, फार्मा, मेटल, रिल्यटी, मीडिया, एनर्जी और इन्फ्र लाल निशान में बंद हुए.

सेंसेक्स में कोटक महिंद्रा बैंक, एचयूएल, आईसीआईसीआई बैंक, टाटा मोटर्स, नेस्ले, भारती एयरटेल, एक्सिस बैंक, एचडीएफसी बैंक, आईटीसी, सन फार्मा और सन फार्मा और बजाज फिनसर्व टॉप गेनर्स थे. इंडसइंड बैंक, एमएंडएम, एचसीएल टेक, मारुति सुजुकी, जोमैटो, इन्फोसिस, पावर ग्रिड और टीसीएस टॉप लूजर्स थे.

एलकेपी सिक्योरिटीज के जतीन त्रिवेदी ने कहा, “एफआईआई की ओर से की जा रही खरीदारी जारी रहने की उम्मीद है. इसकी वजह डॉलर का लगातार कमजोर होना है.”

ईद के कारण 31 मार्च को शेयर बाजार बंद रहेंगे. अब शेयर बाजार नए वित्त वर्ष 26 में मंगलवार को खुलेंगे. वित्त वर्ष के आखिरी कारोबारी सत्र में बाजार तेजी के साथ खुले थे. सुबह करीब 9:28 बजे सेंसेक्स 102.31 अंक या 0.13 प्रतिशत की गिरावट के साथ 77,504.12 पर कारोबार कर रहा था, जबकि निफ्टी 25.25 अंक या 0.11 प्रतिशत की गिरावट के साथ 23,566.70 पर था.

संस्थागत गतिविधि एक प्रमुख कारक बनी हुई है, जिसमें विदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) ने 27 मार्च को 11,111.25 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी, जबकि घरेलू संस्थागत निवेशकों (डीआईआई) ने 2,517.70 करोड़ रुपये की इक्विटी खरीदी.

 

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण…
1 अप्रैल को अप्रैल फूल दिवस क्यों मनाया जाता है? जानिए! मुसलमानों द्वारा ईद मनाने के 5 महत्वपूर्ण कारण…