Share market : जियो के शेयर में आई तेजी, ,42,155 करोड़ तक पहुंचा मार्केट

नई दिल्ली: ग्लोबल स्टॉक मार्केट में मिले-जुले रुझान के बीच शुक्रवार, 7 मार्च 2025 को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत नेगेटिव रही। बीएसई सेंसेक्स 124.38 अंक (-0.17%) गिरकर 74,215.71 पर खुला, जबकि एनएसई निफ्टी 6.65 अंक (-0.03%) की मामूली गिरावट के साथ 22,538.05 के स्तर पर पहुंच गया। सुबह 10:32 बजे तक निफ्टी बैंक इंडेक्स 181.90 अंक (-0.38%) गिरकर 48,445.80 और निफ्टी आईटी इंडेक्स 207.85 अंक (-0.55%) गिरकर 37,937.45 पर आ गया। हालांकि, एस एंड पी बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 307.57 अंक (0.67%) की बढ़त के साथ 45,572.86 पर कारोबार कर रहा था।

शुक्रवार को जियो फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के शेयर में 1.87% की तेजी देखी गई और यह 221.81 रूपये पर कारोबार कर रहा था। सुबह के ट्रेडिंग सत्र में यह शेयर 220 रूपये पर खुला और 224.50 रूपये के उच्चतम स्तर तक पहुंच गया, जबकि इसका निचला स्तर 218.79 रूपये था। पिछले 52 हफ्तों में इस स्टॉक का उच्चतम स्तर 394.70 रूपये और न्यूनतम स्तर 198.65 रूपये रहा है। आज के सत्र में इसका मार्केट कैप 1,42,155 करोड़ रूपये तक पहुंच गया।

मार्केट एक्सपर्ट के अनुसार, 205 रूपये पर मजबूत सपोर्ट होने के कारण जियो फाइनेंशियल के शेयर में मजबूती बनी हुई है। उन्होंने बताया कि अगर यह 240 रूपये के स्तर को पार करता है, तो यह जल्द ही 260 रूपये तक जा सकता है। उन्होंने मौजूदा शेयरधारकों को 205 रूपये के स्टॉप लॉस के साथ होल्ड करने की सलाह दी है और नए निवेशकों को भी इसी स्तर पर स्टॉप लॉस रखकर 260 रूपये के शॉर्ट-टर्म टारगेट के लिए खरीदारी शुरू करने की सिफारिश की है।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय
Eid 2025: ईद पर खूब जचेंगी ऐसी ट्रेंडी ज्वेलरी, आज ही खरीद कर रख लें होली 2025: लड़कों के लिए स्किन केयर टिप्स, रंग खेलने से पहले अपनाएं ये उपाय