मनोरंजन

Shahid Kapoor’s statement: सलमान खान को लेकर सफाई देते हुए बोले शाहिद- “मैंने कभी किसी सीनियर अभिनेता पर कमेंट नहीं किया”

Shahid Kapoor’s statement: बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म देवा के प्रमोशन में व्यस्त हैं, लेकिन हाल ही में उन्होंने एक बयान दिया, जिससे वे सुर्खियों में आ गए।
शाहिद ने कहा था कि कुछ स्टार्स अपने एटीट्यूड के साथ इवेंट्स में आते हैं और ऐसा महसूस कराते हैं जैसे उनकी मौजूदगी बेहद महत्वपूर्ण हो। इस बयान के बाद, लोग इसे सलमान खान से जोड़ने लगे।

लेकिन अब शाहिद कपूर ने खुद इस पर सफाई दी है। एक इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि क्या उनका बयान सलमान खान के लिए था, तो शाहिद ने तुरंत इसका खंडन किया और कहा, “मुझे इस बारे में एक-दो लोगों ने मैसेज करके पूछा था। ईमानदारी से कहूं तो उस समय ऐसी बातें हो रही थीं, तो मैंने बिना कुछ सोचे-समझे बस जवाब दिया था। लेकिन अगर मैं कोई कॉमेंट करना चाहूं, तो यह कभी भी किसी ऐसे व्यक्ति पर नहीं होगा, जो इतना सीनियर, इतना स्थापित हो और जिनका मैं इतना सम्मान करता हूं।”

शाहिद ने यह भी कहा कि उनका यह बयान किसी खास अभिनेता पर नहीं था। उन्होंने कहा कि कुछ एक्टर ऐसे होते हैं, जिनकी मौजूदगी को रूम में घुसते ही पहचाना जा सकता है, और उनका एटीट्यूड ऐसा होता है कि वे दूसरों को महसूस कराते हैं कि वे आ गए हैं।

बात करे शाहिद कपूर की आने वाली फिल्म देवा की। तो यह एक एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे रोशन एंड्रयू ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में पूजा हेगड़े, शाहिद कपूर, कुब्रा सेत और पवेल गुलाटी अहम किरदारों में हैं। फिल्म पहले 11 अक्टूबर 2024 को रिलीज होने वाली थी, लेकिन अब इसे पोस्टपोन कर 14 फरवरी 2025 के लिए शेड्यूल किया गया था, और अब इसे प्रीपोन करके 31 जनवरी को रिलीज किया गया है। इस फिल्म के स्ट्रीमिंग राइट्स नेटफ्लिक्स के पास हैं।

 

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर