बिलासपुर में छह महीने से लापता महिला की तलाश तेज़, कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास की पहल पर एसपी ने बनाई विशेष टीम

बिलासपुर: कांग्रेस नेता त्रिलोक चंद्र श्रीवास ने छह महीने से लापता महिला को ढूंढने के लिए बिलासपुर पुलिस अधीक्षक रजनेश सिंह से मुलाकात की। त्रिलोक श्रीवास ने बताया कि ग्राम कोरमी की रहने वाली एक महिला की बेटी 11 अक्टूबर 2024 को दुर्गा पूजा देखने के लिए बिलासपुर आई थी, लेकिन उसके बाद से वह लापता है। महिला की मां संतन बंदे एक वृद्ध विधवा हैं, जो अपनी बेटी को लेकर काफी चिंतित हैं।

श्री श्रीवास ने बताया कि लापता महिला शादीशुदा परित्यक्ता है और उसके बारे में आखिरी जानकारी उत्तर प्रदेश के शामली जिले के एक आश्रम से मिली थी, जहां से एक फोन आया था। परिजन लगातार पुलिस और प्रशासन से संपर्क कर रहे हैं, लेकिन अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं हुई थी।

एसपी ने दिए तुरंत कार्रवाई के आदेश

कांग्रेस नेता त्रिलोक श्रीवास, जो अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी (AICC) के राष्ट्रीय समन्वयक और यूपी-गुजरात के प्रभारी भी हैं, ने सहयोगियों के साथ एसपी से मिलकर मामले में तेज़ कार्रवाई की मांग की। एसपी रजनेश सिंह ने इस मामले को गंभीर मानते हुए तुरंत एक विशेष टीम बनाने और महिला की तलाश कर उसे परिजनों को सौंपने के निर्देश सिरगिट्टी थाना प्रभारी को दिए हैं।

कांग्रेस नेता ने इस पहल के लिए पुलिस प्रशासन का आभार जताया और उम्मीद जताई कि महिला जल्द ही सुरक्षित वापस लौटेगी।

 

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती
किन लोगों को के लिए काल के सामन हैं ‘चावल’! Today’s Trending Topic: RBI ने रेपो दर घटाकर 6% की, लगातार दूसरी कटौती