मेलबर्न /नई दिल्ली: भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच मेलबर्न में खेले जा रहे बॉक्सिंग डे टेस्ट का चौथा दिन का खेल ख़त्म हो गया है। यह दोनों टीमों के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज का चौथा मुकाबला है। ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला लिया था, और पहले दिन के खेल में उन्होंने अपनी पहली पारी में 474 रन बनाए थे। भारत ने जवाब में 369 रन पर ढ़ेर हो गई। अब चौथे दिन के खेल के बाद, ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में नौ विकेट खोकर 228 रन बना लिए हैं। उनकी कुल बढ़त अब 333 रन की हो चुकी है।
ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में स्कॉट बोलैंड और नाथन लियोन की शानदार बल्लेबाजी ने भारत को विकेट के लिए तरसा दिया है। दोनों ने 10वें विकेट के लिए 110 गेंदों में 55 रन की साझेदारी की। लियोन 41 रन और बोलैंड 10 रन बनाकर नाबाद हैं। इसके अलावा, ऑस्ट्रेलिया को अपनी दूसरी पारी में नौवां झटका 173 रन के स्कोर पर लगा था। भारत की गेंदबाजी में जसप्रीत बुमराह ने चार विकेट लिए, जबकि मोहम्मद सिराज ने तीन विकेट झटके। रवींद्र जडेजा को एक विकेट मिला।
ऑस्ट्रेलिया की बल्लेबाजी में मार्नस लाबुशेन ने सबसे ज्यादा 70 रन बनाए। कप्तान पैट कमिंस ने 41 रन बनाए, लेकिन बाकी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके। सैम कोंस्टास (8), ट्रेविस हेड (1), मिचेल मार्श (0), एलेक्स कैरी (2) और मिचेल स्टार्क (5) सस्ते में आउट हो गए। भारत को अब सोमवार को 98 ओवर का खेल करना है। यह देखने वाली बात होगी कि क्या टीम इंडिया ऑस्ट्रेलियाई पारी को समेटकर मैच में वापसी कर पाती है, क्योंकि मेलबर्न में टेस्ट में अब तक का सबसे सफल चेज 332 रन का रहा है, जो इंग्लैंड ने 1928 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ किया था।