सलमान खान की हीरोइन का भोजपुरी डेब्यू, खेसारी लाल यादव संग करेंगी धमाका!

भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में इस साल का सबसे बड़ा सरप्राइज सामने आया है! सलमान खान की फिल्म ‘जय हो’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली एक्ट्रेस डेजी शाह अब जल्द ही भोजपुरी इंडस्ट्री में एंट्री लेने जा रही हैं — और वो भी किसी और के साथ नहीं, बल्कि भोजपुरी के हिट मशीन खेसारी लाल यादव के साथ।
नथुनिया 2 से भोजपुरी इंडस्ट्री में कदम रखेंगी डेजी शाह
सुपरहिट गाने ‘नथुनिया’ की बेमिसाल सफलता के बाद अब सारेगामा भोजपुरी लेकर आ रहा है इसका धमाकेदार सीक्वल – ‘नथुनिया 2’ इस गाने से ही डेजी शाह भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री में डेब्यू करेंगी।
डेजी शाह आखिरी बार 2018 में ‘रेस 3’ में नजर आई थीं। अब वो एक लंबे ब्रेक के बाद भोजपुरी दर्शकों के लिए नये अवतार में नजर आएंगी।
नथुनिया की सफलता का रिकॉर्ड
खेसारी लाल यादव का गाना ‘नथुनिया 1’ साल 2022 में रिलीज हुआ था और यह गाना स्पॉटीफाई जैसे म्यूजिक प्लेटफॉर्म्स पर 128 हफ्तों तक वीकली चार्ट में नंबर 1 बना रहा। यही वजह है कि इस गाने के सीक्वल को लेकर जबरदस्त बज बना हुआ है।
देसी रोमांस और ग्रैंड विजुअल्स से भरपूर
‘नथुनिया 2’ में दर्शकों को देसी रोमांस, शादी के माहौल में फिल्माए गए दृश्य, और रंग-बिरंगे लोकेशंस देखने को मिलेंगे। गाने को भले ही भोजपुरी फोक टच दिया गया है, लेकिन इसका प्रोडक्शन लेवल बॉलीवुड स्टाइल में तैयार किया गया है — भव्य लोकेशन्स, शानदार कॉस्ट्यूम और एकदम फ्रेश कैमिस्ट्री।
खेसारी लाल यादव का कहना है,
ये सिर्फ एक गाना नहीं, बल्कि भोजपुरी म्यूजिक इंडस्ट्री के लिए एक नया मील का पत्थर है। हम इसे एक इंटरनेशनल लेवल पर ले जाना चाहते हैं।
कब और कहां होगा रिलीज?
नथुनिया 2 को 23 जून 2025 को सारेगामा भोजपुरी के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया जाएगा। इसके साथ ही गाना सभी बड़े म्यूजिक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म्स (Spotify, Gaana, JioSaavn, Apple Music आदि) पर भी उपलब्ध होगा।
शादी सीजन में धमाल मचाएगा नथुनिया 2
खेसारी और डेजी की जोड़ी, देसी मिज़ाज और हाई क्वालिटी म्यूजिक — सबकुछ है इस गाने में। तैयार हो जाइए, क्योंकि ये गाना इस सीजन का अगला वायरल ट्रेंड बनने वाला है!





