सैफअली खान की ‘तांडव 2’ कभी नहीं बनेगी, डीनो मोरिया ने किया खुलासा

सैफअली खान:2021 में आई वेब सीरीज ‘तांडव‘ को दर्शकों ने खूब सराहा, लेकिन इसके बाद इस सीरीज के दूसरे सीजन को लेकर विवाद भी उठे। ‘तांडव’ ने राजनीति और समाज के संवेदनशील मुद्दों को छुआ था, जिसके चलते यह विवादों में भी रही। इस सीरीज में सैफ अली खान मुख्य भूमिका में थे, और डीनो मोरिया ने भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। हालांकि, अब डीनो मोरिया ने एक इंटरव्यू के दौरान खुलासा किया है कि ‘तांडव’ का दूसरा सीजन कभी नहीं बनेगा।
डीनो मोरिया का खुलासा
डीनो मोरिया ने पिंकविला से बात करते हुए बताया कि ‘तांडव 2’ के निर्माण की अनुमति नहीं मिली। उन्होंने कहा, “यह एक शानदार शो था, लेकिन इसे लेकर बहुत समस्याएं आईं। शो की पॉलिटिकल प्रकृति और संवेदनशील मुद्दों की वजह से, इसके दूसरे सीजन को बनाने की परमिशन नहीं मिली।”
विवाद और विवादित दृश्य
सीरीज में सैफ अली खान और डीनो मोरिया के अलावा शोनाली नागरानी, मुहम्मद जीशान अयूब, सुनील ग्रोवर, डिंपल कपाड़िया और कृतिका कामरा जैसे कलाकारों ने भी भूमिका निभाई थी। इस शो के एक सीन पर भगवान राम और भगवान शिव के बारे में टिप्पणी की गई थी, जिस पर विवाद हुआ था। इसे लेकर हिंदू भावनाओं को ठेस पहुंचाने के आरोप लगे थे।
सरकार की दखलअंदाजी और बैन की मांग
इसके बाद, अमेजन प्राइम वीडियो की इस सीरीज को बैन करने की भी मांग उठी थी। सरकार ने हस्तक्षेप करते हुए विवादित दृश्य हटवा दिए थे। इन सभी विवादों के बाद ‘तांडव 2’ की संभावना न के बराबर थी, और अब डीनो मोरिया ने इस पर सफाई दी है कि यह शो कभी नहीं बनेगा।