
Saif Ali Khan assault case (मुंबई) : बॉलीवुड एक्टर सैफ अली खान से मुंबई की बांद्रा पुलिस ने चाकू हमले के संबंध में पूछताछ की है। पुलिस ने उनके बयान दर्ज किए हैं। सैफ ने बताया कि 16 जनवरी की रात वह और उनकी पत्नी करीना कपूर 11वीं मंजिल पर अपने बेडरूम में थे, जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं। सैफ ने बताया कि उन्होंने हमलावर को दबोच लिया और उसे पकड़ लिया। इसी दौरान हमलावर ने उनकी पीठ, गर्दन और अन्य जगहों पर कई बार चाकू से वार किया।
मुंबई पुलिस को दिए अपने बयान में सैफ अली खान ने कहा कि जब उन्होंने अपनी नर्स एलियामा फिलिप की चीखें सुनीं तो वे दोनों जहांगीर के कमरे की ओर भागे जहां एलियामा फिलिप भी सोती थी। वहां उन्होंने एक अजनबी को देखा। जहांगीर रो रहा था। सैफ ने बताया कि जब हमलावर ने उन्हें चाकू मारा तो वह काफी घायल हो गए और किसी तरह खुद को छुड़ाया, फिर हमलावर को पीछे धक्का दिया। सैफ अली खान ने बताया कि इस बीच उनकी नर्स ने जहांगीर को भी कमरे से निकाला और उसे बंद कर दिया।
सैफ ने बताया कि हर कोई सदमे और डर में था कि यह आदमी घर में कैसे घुस आया। हमलावर ने फिलिप पर भी हमला किया। फिलहाल एक्टर सैफ अली खान को लीलावती अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है और वह अपने घर में हैं। वारदात के बाद घायल स्थिति में उन्हें एक ऑटो ड्राइवर ने अस्पताल पहुंचाया था, जहां उनके मित्र अफसर जैदी ने अस्पताल में बाकी का प्रोसेस पूरा किया था। अफसर जैदी पटौदी के पारिवारिक मित्र हैं। 16 जनवरी को उन्हें सैफ अली खान के परिवार के सदस्यों से सुबह 3:30 बजे के आसपास फोन आया कि वे लीलावती अस्पताल पहुंचे, जहां सैफ को भर्ती कराया जा रहा है।