
मुंगेली। मुंगेली के कुसुम प्लांट में हुए दर्दनाक हादसे में मृतकों और घायलों के परिजनों को बड़ा मुआवजा मिलने की खबर है। यह हादसा 36 घंटे पहले हुआ था, जिसमें कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे और कुछ की मौत भी हो गई। प्रशासन की मध्यस्थता के बाद, परिजनों और प्लांट प्रबंधन के बीच समझौता हो गया है। मुआवजे के तहत, मृतक अवधेश कश्यप के परिवार को 35 लाख रुपये और इंजीनियर जयंत साहू के परिवार को 44 लाख रुपये का मुआवजा दिया गया है।
इससे पहले, कल मृतक प्रकाश यादव और मनोज गृतलाहरे के परिवारों को भी 23-23 लाख रुपये की मुआवजा राशि दी गई थी। हालांकि, इस हादसे के बाद मृतकों के परिजनों का गुस्सा भी सामने आया। बिलासपुर सिम्स में शवों को ले जाने से परिजनों ने इनकार कर दिया था। उनका कहना था कि जब तक उनकी मांगे पूरी नहीं होतीं, वे शव नहीं उठाएंगे। इस मुद्दे पर प्रशासन ने हस्तक्षेप किया और मृतकों के परिवारों को उचित मुआवजा देने के बाद शवों को पोस्टमार्टम करने दिया इसके बाद शव को लेकर गए।