RSS OFFICE DELHI: केशव कुंज में 12 मंजिला ऑफिस तैयार,19 काे उद्धाटन

 दिल्ली। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) के दिल्ली कार्यालय ‘केशव कुंज’ की नई इमारत अब पूरी तरह से तैयार हो गई है। RSS 1962 से यहां काम कर रहा है, और इस नए भवन का निर्माण 2018 में शुरू हुआ था। 8 साल की मेहनत के बाद अब यह भवन तैयार हो गया है।

यह बिल्डिंग गुजरात के आर्किटेक्ट अनूप दवे द्वारा डिजाइन की गई है, जिसमें मॉडर्न और पारंपरिक दोनों लुक्स का मिश्रण है। बिल्डिंग 3.75 एकड़ में फैली हुई है और इसकी लागत ₹150 करोड़ है। इसमें 12 मंजिला 3 टावर हैं, जिनके नाम ‘साधना’, ‘प्रेरणा’ और ‘अर्चना’ रखे गए हैं। इन टावरों में कुल 300 कमरे और ऑफिस बनाए गए हैं।

मेन ऑडिटोरियम को विश्व हिंदू परिषद के नेता अशोक सिंघल की याद में बनाया गया है। इस हॉल में 463 लोग बैठ सकते हैं, जबकि दूसरे हॉल में 650 लोग बैठ सकते हैं। इसके अलावा, बिल्डिंग में लाइब्रेरी, 5 बिस्तर वाला हेल्थ क्लिनिक और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट भी है। यह अस्पताल इलाके के गरीब लोगों को इलाज प्रदान करेगा, और लाइब्रेरी का उपयोग बाहरी लोग भी कर सकेंगे।

19 फरवरी को होगी कार्यकर्ता सम्मेलन की शुरुआत

RSS प्रमुख मोहन भागवत और महासचिव दत्तात्रेय होसबाले 19 फरवरी को इस नए कार्यालय से काम की शुरुआत करेंगे।

बेंगलुरु में 21-23 मार्च को RSS का अखिल भारतीय सम्मेलन

21 से 23 मार्च तक बेंगलुरु में RSS की सालाना अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का आयोजन होगा। इसमें RSS और इससे जुड़े संगठनों के 1500 से ज्यादा लोग भाग लेंगे। बैठक में संगठनात्मक मुद्दों के साथ-साथ दूसरे महत्वपूर्ण प्रस्तावों पर चर्चा होगी। बैठक में भाजपा के वरिष्ठ नेता भी शामिल होंगे।

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई