Road accident : दो बाइकों के बीच जबरदस्त भिड़त, बाइक सवार दो लोगों की मौत

ग्वालियर। मध्यप्रदेश की सड़कों पर हादसे का थमने का नाम नहीं ले रहे है, आए दिन यहां कई सड़क हादसे होते है.. जिससे कई लोग सड़क हादसे का शिकार हो रहे हैं और कई लोगों की जान भी जा रही है।
इसी बीच ग्वालियर से भी एक सड़क हादसे की खबर सामने आ रही है जहां दो बाइकों के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई… जिसमें दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद अफरातफरी का माहौल हो गया।
जानकारी के अनुसार, घटना पिछोर थाना क्षेत्र की है। जहां दो बाइकों की आपस में भिड़ंत हो गई। हादसा इतनी भयानक थी कि मौके पर ही बाइक सवार दो लोगों की मौत हो गई। हालांकि इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है कि इसकी गलती की वजह से ये हादसा हुआ है।
सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है और मर्ग कायम कर शवों को पीएम के लिए भेजा जा रहा है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है और मृतकों की पहचान की जा रही है।





