सड़क हादसा, शादी से घर लौट रहे एक परिवार को डंपर ने मारी टक्कर, 5 की मौत, 8 घायल

भिंड मध्यप्रदेश के भिंड जिले में एक बार फिर मंगलवार 18 फरवरी को दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। एक तेज रफ्तार डंपर ने सड़क किनारे खड़े लोडिंग वाहन और बाइक को जोरदार टक्कर मार दी जिसमें में 5 लोगों की मौत हो गई है, और 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये। जिन लोगों कि मृत्यु हुई वे सभी शादी की एक रस्म निभाकर वापस घर आ रहे थे। इसी दौरान लोडिंग ऑटो में बैठते वक्त ट्रके ने सभी रौंद दिया

शादी से घर लौट रहे थे परिवार
भिंड कलेक्ट्रेट ने बताया कि सब परिवार के साथ बहन के घर शादी समारोह में भात पहनाने आए थे। सुबह करीब 5 बजे उनके परिवार के कुछ लोग वापस अपने घर शहर के भिंड के भवानीपुरा लौटने की तैयारी में थे। जिसके लिए उन्हें सड़क पर लोडिंग वाहन रुकवा कर बिठाया जा रहा था। इसी बीच कहीं से एक तेज रफ्तार ट्रक वहां आया और गाड़ी को टक्कर मार दी। लोडिंग के पीछे ही गिरीश का भाई, उसकी पत्नी और साली भी बाइक पर थे, जो ट्रक की चपेट में आ गए। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं दो अन्य ने अस्पताल ले जाते वक्त दम तोड़ दिया।

यह घटना के बाद घायलों को तुरंत 108 एम्बुलेंस के जरिए भिंड जिला अस्पताल भेजा गया, जहां 7 लोगों की गंभीर हालत के चलते उन्हें ग्वालियर रेफर किया गया है। शादी खुशियों के बीच अब पूरे परिवार में मातम छा गया है। वहीं मृतकों के परिजनों और ग्रामीणों ने गुस्से में चक्काजाम कर दिया है।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…