राजस्व कर्मचारी ने काम के बदले मांगे पैसे, विजलेंस टीम ने रंगे हाथ किया गिरफ्तार

सिवान। सिवान जिले के लकड़ी नबीगंज अंचल में राजस्व कर्मचारी गिरीशदेव तिवारी को 35 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ लिया गया। यह कार्रवाई पटना निगरानी विभाग की टीम ने की। कर्मचारी को मदारपुर बाजार स्थित एक होटल से गिरफ्तार किया गया।
जानकारी के अनुसार, गोपालपुर निवासी अजीत सिंह ने पटना विजिलेंस को शिकायत दी थी कि वह जमीन विवाद में वंशावली सत्यापन करवाना चाहता है, लेकिन संबंधित राजस्व कर्मचारी सत्यापन के एवज में 35 हजार रुपये रिश्वत की मांग कर रहा है। पैसे न देने पर काम रोका जा रहा था। शिकायत के बाद निगरानी विभाग ने योजना बनाकर सोमवार को गिरीशदेव तिवारी को रिश्वत लेते ही पकड़ लिया और मौके से हिरासत में लेकर चली गई।
कार्रवाई के बाद हडकंप
इस कार्रवाई के बाद अंचल कार्यालय में हड़कंप मच गया। क्षेत्रीय ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि अंचल कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर है। कई निजी लोग बिचौलियों के रूप में कार्य कर रहे हैं, जो अधिकारियों और कर्मचारियों से मिलकर कमीशन पर काम कराते हैं।
ग्रामीणों का कहना है कि बिना रिश्वत कोई सरकारी कार्य नहीं होता। कई बार उच्च अधिकारियों को सूचना दी गई, लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई। गिरफ्तारी के बाद अन्य कर्मचारियों में दहशत का माहौल है। सूत्रों के अनुसार, इस पूरे नेटवर्क की निगरानी विभाग गहराई से जांच कर रही है और आने वाले दिनों में और भी कार्रवाई की जा सकती है।





