छत्तीसगढ

republic day celebration: केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने कोरबा के CSEB फुटबॉल ग्राउंड में किया ध्वजारोहण

republic day celebration (कोरबा) : कोरबा में सीएसईबी फुटबॉल ग्राउंड में आयोजित मुख्य समारोह में केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने ध्वजारोहण किया और परेड की सलामी ली। इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत, एसपी सिद्धार्थ तिवारी, निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय सहित अन्य विभागीय अधिकारी, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में आम नागरिक उपस्थित थे।

केंद्रीय राज्यमंत्री तोखन साहू ने अपने संबोधन में देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारा देश विकास के पथ पर अग्रसर है और हमें अपने कर्तव्यों का निष्ठापूर्वक निर्वहन करना चाहिए।

इस अवसर पर कलेक्टर अजीत वसंत ने भी अपने संबोधन में देश के स्वतंत्रता संग्राम में शहीद हुए वीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश के नागरिकों को गणतंत्र दिवस की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने कहा कि हमारा देश विविधता में एकता का प्रतीक है और हमें अपनी सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित करना चाहिए।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर