Republic Day Celebration: NFB ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय में धूमधाम से मनाया गया गणतंत्र दिवस

Republic Day Celebration (बिलासपुर) : एन. एफ. बी. ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय, निफर में 75वां गणतंत्र दिवस बड़े उत्साह और हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में लायंस क्लब इंटरनेशनल के मंजीत सिंह अरोरा, शांता फाउंडेशन से नीरज गेमनानी, एमिगोस राउंड टेबल 144 के चेयरपर्सन प्रिंस सचदेव, छत्तीसगढ़ महासचिव माधुकर और विद्यालय की प्रधानाचार्या ज्योति तिवारी की गरिमामयी उपस्थिति रही।
हाल ही में दिल्ली में आयोजित ब्रेल दिवस प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर पर एम.ए. फाइनल ईयर की छात्रा अहिल्या यादव ने ब्रेल लेखन में द्वितीय स्थान प्राप्त कर विद्यालय का गौरव बढ़ाया, जिन्हें कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि द्वारा सम्मानित किया गया। गणतंत्र दिवस पर आयोजित रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम में गायन, वादन, नृत्य और कविता पाठ जैसी प्रस्तुतियों ने सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया। एन. एफ. बी. ज्ञानदीप स्पर्श कन्या विद्यालय में गणतंत्र दिवस समारोह के दौरान छात्रों ने अपनी कला और प्रतिभा का अद्भुत प्रदर्शन किया। 11वीं कक्षा की विकेश्वरी रजक ने गायन में प्रथम स्थान प्राप्त किया, जबकि आरती नेताम और कविता रात्रे को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए पुरस्कृत किया गया।





