CG Weather:छत्तीसगढ़ में दो दिन बारिश से राहत, फिर बढ़ेगी गतिविधि:मौसम विभाग का अनुमान

रायपुर : छत्तीसगढ़ में अगले दो दिनों तक बारिश से थोड़ी राहत मिलने वाली है। मौसम विभाग ने बताया कि फिलहाल ज्यादा भारी बारिश की संभावना नहीं है, लेकिन इसके बाद प्रदेश में फिर से मानसून सक्रिय हो सकता है और बारिश की गतिविधियां बढ़ सकती हैं।
आज कुछ इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश, अंधड़ और बिजली गिरने की आशंका जताई गई है। राजधानी रायपुर में आज का तापमान बढ़ सकता है। शनिवार 22 जून को रायपुर में अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस रहा था, जो आज करीब 3 डिग्री बढ़ सकता है।
बीते 24 घंटे का मौसम
पिछले 24 घंटों के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ ही स्थानों पर हल्की बारिश हुई है। कुछ इलाकों में 2 से 5 सेंटीमीटर तक वर्षा दर्ज की गई। दुर्ग में सबसे ज्यादा 34.4°C तापमान रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम 23.4°C तापमान पेण्ड्रारोड और जगदलपुर में दर्ज हुआ।
क्या कहता है मौसम विभाग?
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पूर्व उत्तरप्रदेश और उसके आसपास के क्षेत्र में एक निम्न दबाव का क्षेत्र बना है, जिससे ऊपर की हवा में 5.8 किलोमीटर तक चक्रवाती हलचल हो रही है। इस सिस्टम के मजबूत होने पर छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधियां फिर से तेज हो सकती हैं।
रायपुर में आज आसमान मेघमय रहने की संभावना है, और कुछ इलाकों में गरज के साथ बारिश हो सकती है। तापमान 26 से 35 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है।
दो दिन तक थोड़ी राहत के बाद छत्तीसगढ़ में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू हो सकता है। लोगों को सतर्क रहने और मौसम अपडेट पर ध्यान देने की सलाह दी गई है।





