मध्य प्रदेश में 7929 शिक्षक पदों की भर्ती: परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा, जाने आवेदन की तारीख।

मध्य प्रदेश से शिक्षकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। मध्य प्रदेश कर्मचारी चयन मंडल ने स्कूल शिक्षा विभाग और जनजातीय कार्य विभाग में कुल 7929 शिक्षकों की भर्ती के लिए परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा कर दी है। इसमें 7082 पद स्कूल शिक्षा विभाग और 847 पद जनजातीय कार्य विभाग में हैं।
आपको बता दे की यह परीक्षा 20 मार्च से दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। जहाँ पहली शिफ्ट सुबह 9 से 11 बजे तक और दूसरी शिफ्ट दोपहर 2 से 5 बजे तक होगी। वही इस परीक्षा में 80 हजार से अधिक अभ्यर्थियों के शामिल होने की उम्मीद जताई जा रही है।
इसी के साथ अभ्यर्थियों के लिए आवेदन प्रक्रिया 28 जनवरी से शुरू होगी जो की 11 फरवरी 2025 तक चलेगी। इसके बाद, अभ्यर्थी 16 फरवरी तक अपने आवेदन में बदलाव कर सकते हैं।
आवेदन करने के लिए योग्यता:
आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास 2018 या 2023 में आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा में निर्धारित प्रतिशत के साथ उत्तीर्ण होना चाहिए। इसके अलावा, संबंधित विषय में स्नातक की डिग्री और प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा या समकक्ष योग्यता भी अनिवार्य होगी। आरक्षित वर्ग और दिव्यांग अभ्यर्थियों को 5 प्रतिशत की छूट दी जाएगी।
यह भर्ती स्कूल शिक्षा विभाग में माध्यमिक शिक्षक यानी (खेल, संगीत) और प्राथमिक शिक्षक (खेल, संगीत, नृत्य) के पदों पर की जाएगी। जनजातीय कार्य विभाग में भी इसी प्रकार के पदों पर भर्ती की जाएगी।
परीक्षा शुल्क:
इस परीक्षा के लिए अभ्यर्थियों को 500 रुपए परीक्षा शुल्क देना होगा, जबकि मध्य प्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जाति, जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग, ईडब्ल्यूएस और दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए यह शुल्क 250 रुपए होगा। वही बैकलॉग पदों के लिए कोई शुल्क नहीं लिया जाएगा।
परीक्षा में प्रवेश का समय
अभ्यर्थियों को परीक्षा के निर्धारित समय से एक घंटे पहले परीक्षा केंद्र पर पहुंचना होगा। परीक्षा से पहले, अभ्यर्थियों को 10 मिनट का समय निर्देश पढ़ने के लिए दिया जाएगा। साथ ही, बहुस्तरीय बायोमेट्रिक सत्यापन के लिए उम्मीदवार का आधार पंजीयन अनिवार्य होगा।
इन शहरों में हो सकती है परीक्षा
यह परीक्षा प्रदेश के विभिन्न प्रमुख शहरों जैसे भोपाल, बालाघाट, ग्वालियर, इंदौर, जबलपुर, खंडवा, नीमच, रतलाम, रीवा, सागर, सतना, सीधी और उज्जैन में आयोजित की जा सकती है ।





