रायपुर: शराब घोटाले में गिरफ्तार विजय भाटिया 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेजे गए

रायपुर। शराब घोटाले के मामले में गिरफ्तार कारोबारी विजय भाटिया को कोर्ट ने 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है। अब वह 26 जून तक जेल में रहेंगे।

जानकारी के अनुसार, आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा (EOW) ने विजय भाटिया को गिरफ्तार करने के बाद करीब 11 दिन तक अलग-अलग समय पर पुलिस रिमांड में लेकर पूछताछ की थी। गुरुवार को पुलिस रिमांड खत्म होने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया।

EOW ने कोर्ट में आगे की पुलिस रिमांड की कोई मांग नहीं की, जिसके बाद विशेष अदालत ने विजय भाटिया को न्यायिक हिरासत में भेजने का आदेश दिया। सूत्रों की मानें तो पुलिस रिमांड के दौरान भाटिया से घोटाले से जुड़ी कई अहम जानकारियां मिली हैं, हालांकि EOW ने इन जानकारियों का खुलासा नहीं किया है।

गौरतलब है कि विजय भाटिया को ACB/EOW कोर्ट के विशेष न्यायाधीश के समक्ष पेश किया गया था। बता दें कि झारखंड में हुए आबकारी घोटाले के सिलसिले में वहां की एसीबी ने छत्तीसगढ़ के कई कारोबारियों को भी नोटिस भेजकर पूछताछ के लिए बुलाया है।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई