जल जीवन मिशन में रायपुर जिला दूसरे स्थान पर, 95% काम पूरा

रायपुर। केंद्र और राज्य सरकार की महत्वाकांक्षी योजना जल जीवन मिशन के तहत हर घर नल से जल पहुंचाने के काम में रायपुर जिला राज्य में दूसरे स्थान पर है। रायपुर जिले में मिशन के कुल 477 गांवों में से 247 गांवों में काम पूरा कर जल आपूर्ति शुरू कर दी गई है। इन गांवों में नल जल योजनाओं का संचालन और संधारण अब ग्राम पंचायतों के जिम्मे है, जो पेयजल आपूर्ति की व्यवस्था संचालित कर रही हैं।
लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी खंड, रायपुर के कार्यपालन अभियंता अनिल कुमार बच्चन ने बताया कि मार्च 2026 तक रायपुर जिले के 126 और गांवों में काम पूरा कर हर घर नल से जल आपूर्ति शुरू कर दी जाएगी। मिशन के तहत रायपुर जिले में कुल 393 पानी टंकियों का निर्माण निर्धारित किया गया था, जिनमें से 377 टंकियों का निर्माण पूरा हो चुका है और शेष 16 टंकियां निर्माणाधीन हैं।
योजना का इतिहास और प्रक्रिया
बच्चन ने बताया कि रायपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत नल जल योजनाओं का कार्य वर्ष 2020-21 में शुरू हुआ था। अलग-अलग चरणों में गांवों का चयन कर योजना का क्रियान्वयन किया गया। सभी कार्यों के लिए निविदाएं ऑनलाइन आमंत्रित की गईं और नियमों के अनुसार ठेकेदारों को कार्य दिए गए। बिना कार्य पूर्ण किए किसी भी निर्माण एजेंसी को NOC जारी नहीं की गई।
ग्राम पंचायतों को हस्तांतरण
धरसींवा विकासखंड के ग्राम नक्टी में नल जल योजना का निर्माण पूरा कर 11 सितंबर 2024 को ग्राम पंचायत को हस्तांतरित किया गया। अब ग्राम पंचायत यहां योजना का संचालन और संधारण कर रही है।
रायपुर जिले में जल जीवन मिशन के तहत तेजी से कार्य पूर्ण होने से न केवल जिले के ग्रामीण क्षेत्रों में पानी की उपलब्धता सुनिश्चित होगी, बल्कि योजना की पारदर्शिता और स्थानीय स्वामित्व को भी बढ़ावा मिलेगा।





