रायपुर कलेक्टर ने जनता की सुनी फरियाद, हाईटेंशन तार हटाने का आदेश
रायपुर। कलेक्टर डॉ गौरव सिंह ने आज सोमवार को कलेक्टोरेट परिसर स्थित रेडक्रास सभाकक्ष में आयोजित कलेक्टर जनदर्शन में जिले के विभिन्न स्थानों से आए नागरिकों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी। उन्होंने कहा कि दूरस्थ क्षेत्रों से जनसामान्य यहां आते हैं, उनकी समस्याओं का निराकरण करते हुए उन्हें शासन की विभिन्न योजनाओं के अंतर्गत लाभान्वित करना है। जनदर्शन में आज ग्रामीण और शहरी क्षेत्र के दर्जनों आवेदकों ने आवेदन प्रस्तुत किए। कलेक्टर ने सभी आवेदकों की समस्याएं बारी-बारी सुनी। आवेदनों का अवलोकन कर नियमानुसार पात्र हितग्राहियों को शासकीय योजनाओं से लाभान्वित करने के लिए कहा। जनदर्शन में अभनपुर विकासखंड अंतर्गत ग्राम चण्डी निवासी राजकुमारी कंडरा ने अपने घर के पास से गुजरे हाईटेंशन तार को हटवाने का आवेदन दिया था। जिस पर कलेक्टर ने विद्युत विभाग को उचित कार्रवाई करने का निर्देश दिया।
इसी तरह मठपारा निवासी निशा यादव ने पीएम आवास के लिए एक साल पहले आवेदन किया था, लेकिन अभी तक आवंटन नहीं होने का आवेदन दिया। जिस पर कलेक्टर डॉ सिंह ने संबंधित विभाग को इस बारे में जानकारी लेने की बात कही। इसी प्रकार ग्राम तेंदुआ निवासी कुंती बाई ने शिकायत के बाद भी पुलिस विभाग द्वारा कार्रवाई नहीं करने को लेकर आवेदन दिया। चौबे कालोनी निवासी तुषार कुमार ने ठेका कंपनी द्वारा बिना किसी पूर्व सूचना के नौकरी से हटाने, बांसटाल निवासी चंद्रकला यादव ने अपने पति का नया दाखिल खारिज जारी करने, महावीर नगर निवासी आसर बबडानी ने आधार कार्ड बनाने के लिए आवेदन सौंपा। इसी तरह जनदर्शन में प्रधानमंत्री आवास योजना से लाभान्वित करने, नक्शा बटांकन, ऑनलाईन रिकार्ड दुरूस्त करने, आर्थिक सहायता, नजूल भूमि का पट्टा बनाने, राशन कार्ड बनवाने, विभिन्न शासकीय योजनाओं से लाभ दिलाने जैसे आवेदन प्राप्त हुए। कलेक्टर ने सभी अधिकारियों को उनके विभाग से संबंधित आवेदन प्रदान कर प्राथमिकता के साथ शीघ्र निराकरण करने के लिए निर्देशित किया। इस अवसर पर नगर निगम आयुक्त अबिनाश मिश्रा, जिला पंचायत सीईओ विश्वदीप सहित अन्य जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।