RAIPUR COART में चाकूबाज से मारपीट, वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज, मचा बवाल

रायपुर। रायपुर कोर्ट में वकील को चाकू मारने वाले आरोपी से मारपीट करने वाले वकीलों के खिलाफ पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। एफआईआर दर्ज होने की जानकारी सार्वजनिक होने पर वकीलों के बीच बवाल मचा हुआ है।
मामले में अब सामूहिक गिरफ्तारी देने की तैयारी अपील कर रही है। आने वाले दिनों में राजधानी में पुलिस और वकीलों के बीच तकरार देखने को मिलेगी। आपको बता दे, कि शुक्रवार को अजय सिंह को कोर्ट परिसर में वकीलों द्वारा पीटा गया था। इस मामले में अज्ञात वकीलों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रही है और आरोपियों का पता लगाने के प्रयास में जुटी हुई है।
ये है पूरा मामला
रायपुर के कोर्ट परिसर में शुक्रवार की शाम एक अपराधी ने वकील के साथ मारपीट की। इसके बाद गुस्साए वकीलों ने हंगामा शुरू कर दिया और पुलिस प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी की। सैकड़ों की संख्या में वकील आरोपी को घेरकर उसे पीटने की कोशिश कर रहे थे। पुलिस ने किसी तरह बीच-बचाव कर आरोपी को सुरक्षित निकाला। हालांकि, इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने लाठी से प्रदर्शन कर रहे वकील को मार दिया, जिससे वकील और अधिक आक्रोशित हो गए और प्रदर्शन उग्र हो गया।