रायपुर ने राज्य में सबसे ज्यादा सीएसआर फंड आकर्षित किया, सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संसद में किया जोरदार प्रदर्शन

रायपुर/नई दिल्ली: छत्तीसगढ़ के विकास और जनसेवा के लिए लगातार काम कर रहे रायपुर के सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने संसद में प्रदेश की महत्वपूर्ण जरूरतों को उठाया। उनके सवाल पर कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के राज्य मंत्री हर्ष मल्होत्रा ने जानकारी दी कि वर्ष 2023-24 में छत्तीसगढ़ को कुल 397.91 करोड़ रुपये का सीएसआर फंड मिला।

इसमें सबसे बड़ी उपलब्धि यह रही कि रायपुर जिले ने 110.25 करोड़ रुपये का सीएसआर फंड प्राप्त कर पूरे राज्य में सबसे ज्यादा फंड आकर्षित किया।

फंड के उपयोग की बात करें तो:

  • शिक्षा और दिव्यांगजन कल्याण पर 143.58 करोड़ रुपये
  • स्वास्थ्य, भूख-गरीबी उन्मूलन, जल संसाधन और स्वच्छता पर 127.64 करोड़ रुपये
  • ग्रामीण विकास पर 81.97 करोड़ रुपये खर्च किए गए।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश में सीएसआर नीति जनकल्याण का महत्वपूर्ण साधन बन गई है। रायपुर और छत्तीसगढ़ में यह फंड युवाओं, महिलाओं, किसानों, दिव्यांगजनों और ग्रामीण विकास के लिए तेजी से लाभ पहुंचा रहा है।

उन्होंने आगे कहा कि आने वाले समय में और अधिक कंपनियों को प्रदेश की जरूरतों की ओर आकर्षित कर सीएसआर फंड बढ़ाना उनका लक्ष्य है। सांसद ने मंत्रालय के सहयोग के लिए आभार भी व्यक्त किया और कहा कि यह फंड रायपुर को सामाजिक आधारभूत संरचना में सशक्त मॉडल बनाने में मदद करेगा।

सांसद बृजमोहन अग्रवाल की सक्रियता और प्रयासों से छत्तीसगढ़ को एक बार फिर बड़ा लाभ मिला है।

 

Show More
Back to top button
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई
जम्मू-कश्मीर में बारिश से अपडेट सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई