Railway Action: लाल खदान रेल हादसा,DRM समेत बड़े अधिकारियों पर गिरी गाज….
Railway Action: रेलवे में बड़ा प्रशासनिक झटका,PCEE राजीव बर्नवाल का ट्रांसफर....

बिलासपुर के लाल खदान में हुए रेल हादसे के बाद रेलवे प्रशासन लगातार कड़ी कार्रवाई कर रहा है। (Railway Action) ताज़ा आदेश में बिलासपुर DRM राजमल खोईवाल को पद से हटा दिया गया है। उनकी जगह वेस्टर्न रेलवे से उमेश कुमार का SECR में तबादला किया गया है।इसी के साथ दो और बड़े अधिकारियों पर भी कार्रवाई हुई है। रेलवे के प्रधान मुख्य विद्युत अभियंता राजीव कुमार बर्नवाल का तबादला ईस्ट सेंट्रल रेलवे कर दिया गया है, जबकि आर.के. चौधरी नए PCEE बनाए गए हैं।
आर.के. चौधरी बनाएं गए नए PCEE अधिकारी. (Railway Action)
इससे पहले वरिष्ठ डीओपी मसूद आलम को भी फोर्स लीव पर भेजकर हटाया गया था और शशांक कोष्टा नए सीनियर डीओपी नियुक्त किए गए हैं।CRS की प्राथमिक रिपोर्ट आने के बाद रेलवे ने माना है कि हादसा “Error In Train Operation” यानी संचालन की गलती के कारण हुआ। इसी आधार पर ताबड़तोड़ निर्णय लिए जा रहे हैं।डायरेक्टर रेलवे बोर्ड ने इन सभी कार्रवाइयों के आदेश जारी किए हैं।





