प्रोजेक्ट युवा बना युवाओं के लिए उम्मीद की किरण, फोटोग्राफी से हुई रोज़गार की शुरुआत

धमतरी। मुख्यमंत्री विष्णु देव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ सरकार की “प्रोजेक्ट युवा” योजना का असर अब ज़मीनी स्तर पर दिखने लगा है। धमतरी जिले के तीन युवाओं ने इस योजना के तहत फोटोग्राफी की मुफ्त ट्रेनिंग ली और अब उसी से अपनी रोज़ी-रोटी चला रहे हैं।
गंगरेल और रुद्री के रहने वाले सुनील साहू, कीर्तन साहू और भुवन मीनपाल ने अपनी फोटो स्टॉल अंगारमोती मंदिर परिसर में शुरू की है। यहां आने वाले पर्यटकों की यादों को कैमरे में कैद कर ये युवक फोटो की तुरंत प्रिंट कॉपी उपलब्ध कराते हैं। इनकी रोज़ की कमाई 1000 से 1500 रुपये तक हो जाती है।
तीनों युवाओं का कहना है कि उन्हें पहले से फोटोग्राफी का शौक था, लेकिन तकनीकी जानकारी नहीं थी। जिला प्रशासन से फोटोग्राफी की मुफ्त प्रोफेशनल ट्रेनिंग मिली, जिसमें कैमरे, लाइटिंग, फ्रेमिंग, अपर्चर जैसी ज़रूरी बातें सिखाई गईं। इस ट्रेनिंग के बाद अब वे अपनी कला को बेहतर ढंग से पेश कर पा रहे हैं।
प्रशिक्षण के बाद जिला प्रशासन ने इन्हें रेडीमेड फोटो स्टॉल भी उपलब्ध कराया और एक बैटरी से चलने वाला प्रिंटर दिया, जिससे ये मौके पर ही फोटो निकालकर ग्राहकों को दे पाते हैं। साथ ही मोबाइल या पेन ड्राइव में सॉफ्ट कॉपी भी सस्ती दरों पर दी जाती है।
प्रोजेक्ट युवा का उद्देश्य है कि पढ़ाई कर रहे युवाओं को आज के डिजिटल युग के अनुसार छोटे-छोटे रोजगारों के लिए प्रशिक्षित किया जाए। इस योजना के तहत डिजिटल मार्केटिंग, ग्राफिक डिजाइनिंग, शेफ एंड कुकिंग, ब्यूटीशियन, ड्रोन तकनीक जैसे कई कोर्स कराए जा रहे हैं।
फिलहाल गंगरेल के ये तीन युवा अपनी मेहनत और सरकार की इस पहल से आत्मनिर्भर बन चुके हैं और स्थानीय युवाओं के लिए प्रेरणा भी बन रहे हैं।





