देश

Professor’s marriage: प्रोफेसर ने क्लास में स्टूडेंट से रचाई शादी, वीडियो वायरल होने पर अब दे रही सफाई

नादिया। पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक प्रोफेसर का क्लासरूम में स्टूडेंट से शादी करने का वीडियो वायरल हो गया है। वीडियो में महिला प्रोफेसर दुल्हन बनी हुई दिख रही हैं, जबकि उनका स्टूडेंट हिंदू बंगाली विवाह की रस्में निभाते नजर आ रहा है। कुछ लोग इस शादी की तस्वीरें भी ले रहे थे।

यह घटना नादिया के हरिंगहाटा में मौलाना अबुल कलाम आज़ाद यूनिवर्सिटी ऑफ टेक्नोलॉजी (MAKAUT) की है। वीडियो सामने आने के बाद प्रोफेसर ने कहा कि यह सब सिर्फ एक नाटक था, जिसे क्लास के हिस्से के तौर पर किया गया था। यूनिवर्सिटी ने वीडियो वायरल होने के बाद जांच के आदेश दिए और प्रोफेसर को फोर्स लीव पर भेज दिया। प्रोफेसर ने अधिकारियों से कहा कि यह एक साइको-ड्रामा डेमोस्ट्रेशन था, जो उनके विषय का हिस्सा था, और इसका उद्देश्य सिर्फ शिक्षा था, न कि किसी तरह का अनैतिक आचरण।

वीडियो अकादमिक प्रोजेक्ट का हिस्सा

कुलपति तपस चक्रवर्ती ने कहा कि वीडियो किसी पब्लिसिटी के लिए नहीं था और यह केवल एक अकादमिक प्रोजेक्ट का हिस्सा था। उन्होंने यह भी कहा कि प्रोफेसर को छुट्टी पर भेजा गया है और छात्र को भी क्लास में शामिल होने से रोक दिया गया है जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती। प्रोफेसर ने मीडिया से कहा कि सोशल मीडिया पर जो वीडियो पोस्ट किए गए हैं, वे पूरी रिकॉर्डिंग नहीं थे और कुछ हिस्से जानबूझकर अपलोड किए गए थे ताकि उन्हें बदनाम किया जा सके। वह इसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई करने की बात भी कह रही हैं।

Show More

Related Articles

Back to top button
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी…
Exit Poll: दिल्ली के अब तक 14 एग्जिट पोल सामने आए… पढ़िए! बीते दिन छत्तीसगढ़ की कंप्लीट इनसाइड स्टोरी… दिल्ली के अब तक के मुख्य मंत्रियों की पूरी सूची मंगलवार के दिन करें ये 5 काम, करियर से जुड़ी समस्या होगी दूर