Presidential honor to farmer: किसान दंपत्ति को राष्ट्रपति का आमंत्रण, गणतंत्र दिवस पर होगा सम्मान

Presidential honor to farmer (बिलासपुर): दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में जिले के किसान दंपत्ति को परिवार के साथ गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर विशेष अतिथि के रूप में आमंत्रित किया गया है। किसान दंपत्ति को कृषि क्षेत्र में नवाचार और जैविक खेती के लिए यह सम्मान दिया गया है।
जिले के मल्हार, मस्तूरी विकासखण्ड के उन्नतशील किसान दम्पत्ति दिव्या वर्मा और उनके पति जदुनंदन वर्मा छ.ग. राज्य का प्रतिनिधित्व करते हुए दिल्ली में आयोजित गणतंत्र दिवस समारोह में सम्मिलित होंगे। कृषक जदूनदंन वर्मा ने बताया कि कृषि विभाग बिलासपुर द्वारा समय-समय पर दिए गए प्रशिक्षण, खेती की समसामायिक जानकारी और विभागीय योजनाओं का लाभ प्राप्त कर वे जैविक सब्जी-भाजी, फल उत्पादन के साथ-साथ धान की भी प्राकृतिक खेती कर रहे हैं।
1
/
831


PWD हाईटेक नकल के बाद रद्द होगी परीक्षा? | High-tech Cheating Scandal in PWD Vyapam exam

1000 Crores रुपए की GST चोरी | GST Theft Case in Chhattisgarh

शिव मंदिरों में उमड़ी भक्तों की भीड़ | #cgnnlive #shorts #sawansomwar #sawanspecial

खाद-बीज की किल्लत पर विधानसभा में हंगामा | CG Vidhansabha Monsoon Session 2025
1
/
831
