भिलाई में स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी जोरों पर, निगम आयुक्त खुद कर रहे निरीक्षण

भिलाई। नगर पालिक निगम भिलाई क्षेत्र में स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 की तैयारी तेज हो गई है। स्वच्छता रैंकिंग में सुधार लाने के लिए निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय खुद मैदान में उतरकर निरीक्षण कर रहे हैं। उनका कहना है कि सभी जोन आयुक्त, स्वास्थ्य अधिकारी, अभियंता, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी, सहायक राजस्व अधिकारी और वार्ड के सुपरवाइजर पूरी मुस्तैदी के साथ अपने-अपने क्षेत्रों में काम कर रहे हैं।
पहले आयुक्त पाण्डेय किसी भी जोन में जाने से पहले सूचित करते थे, लेकिन अब वे बिना बताए अचानक निरीक्षण करने पहुंच जाते हैं। किसी भी जोन के किसी भी वार्ड में पहुंचकर वे खुद सफाई व्यवस्था का जायजा लेते हैं और संबंधित अधिकारियों को बुलाकर उनकी जवाबदेही तय करते हैं। अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो उस अधिकारी को तुरंत नोटिस जारी कर दिया जाता है।
स्वच्छता सर्वेक्षण में नागरिकों का फीडबैक अहम
स्वच्छता सर्वेक्षण 2024 में नागरिकों का फीडबैक बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है। ऑनलाइन लिंक सिस्टम के माध्यम से यह फीडबैक लिया जाएगा। नागरिकों से अपील की गई है कि वे इसमें बढ़-चढ़कर हिस्सा लें और अपने क्षेत्र को साफ-सुथरा बनाने में सहयोग करें।
स्वच्छता के विभिन्न मानक
स्वच्छता सर्वेक्षण में कई चीजें शामिल की गई हैं, जैसे:
घर-घर कचरा संग्रहण और उसका सही निपटान।
कबाड़ से जुगाड़ और सीएनडी वेस्ट (निर्माण एवं विध्वंस कचरा) का सही उपयोग।
प्रमुख बाजारों और चौक-चौराहों की नियमित सफाई।
कचरे का पुनः उपयोग और खाद बनाना।
गीला और सूखा कचरा अलग-अलग करना।
सार्वजनिक स्थानों, उद्यानों, तालाबों और सड़कों की सफाई।
विधायक और महापौर ने की अपील
वैशालीनगर विधायक रिकेश सेन और महापौर नीरज पाल ने सभी नागरिकों से अपील की है कि वे अपने क्षेत्र की सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में पूरा सहयोग दें। उन्होंने इंदौर शहर का उदाहरण दिया जो स्वच्छता में नंबर 1 पर है, क्योंकि वहां के नागरिक सफाई में पूरा सहयोग देते हैं और गीला-सूखा कचरा अलग-अलग करके देते हैं।
सभी अधिकारियों को दी गई जिम्मेदारी
जोन आयुक्त अजय सिंह राजपूत, येशा लहरे, सतीश यादव, अमरनाथ दुबे, कुलदीप गुप्ता, स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक व्ही के सेमुवल, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, अनिल मिश्रा, बीरेन्द्र बंजारे, हेमंत मांझी, सागर दुबे और अन्य स्वच्छता निरीक्षकों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पूरी मुस्तैदी के साथ काम करें और सभी संसाधनों का सही उपयोग करें।
भिलाई नगर निगम की पूरी कोशिश है कि इस बार की स्वच्छता रैंकिंग में अच्छा प्रदर्शन कर सके और शहर को स्वच्छता में नई पहचान दिला सके।