बिजली के खंबे का विवाद… एसपी के आदेश में हटा खंबा…मुंह ताकते रह गए विरोध करने वाले…

बिजली खंबे को लेकर विवाद…

सरकंडा थाने में हुई शिकयत…

मुंह ताकते रहे विरोध करने वाले

बिलासपुर चाटीडीह सब्जी मंडी के पास से साइंस कॉलेज जाने वाली रोडं के साइड में एक बिजली खंभा लगा हुआ है,जो की द्वारिका यादव के जमीन पर है। जिसे हटाने के लिए उन्होंने कोर्ट में आवेदन प्रस्तुत कुछ दिनो पूर्व बिजली विभाग के कर्मचारी कोर्ट के आदेश के बाद इस खंभे को हटाने मौके पर पहुंच हुए थे लेकिन वहा अनिल अग्रवाल, सुनील अग्रवाल ने बिजली खंबे को हटाने न देकर बिजली विभाग के कर्मचारियों से विवाद करने लगे थे। IMG 20240722 WA0004 IMG 20240722 WA0002 जिसके बाद बिजली विभाग के कर्मचारियों ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की थी। जहां से उन्हे पुलिस अधीक्षक से इस मामले की शिकायत करने को कहा गया था। विद्युत विभाग ने सरकंडा थाने के टीआई के कहने पर इस मामले की एक लिखित शिकायत पुलिस अधीक्षक से की है। जिस पर पुलिस अधीक्षक ने सरकंडा थाने को आदेश दिया की बिजली विभाग को अपना काम करने के लिए पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराया जाए। जिसके बाद आज 12 बजे बिजली विभाग ने पुलिस बल की मौजूदगी में उस खंभे को हटाया है। वही पुलिस बल की मौजूदगी देख कर सुनील अग्रवाल और अनिल अग्रवाल की सिट्टीपिट्टी गुम रही और वे इसका किसी तरह विरोध नही कर सके।
Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे! जानिए! 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा
रात को सोने से पहले पुरुष क्यों खाएं इलायची? जानिए ज़बरदस्त फायदे! जानिए! 5 बेस्ट सरकारी योजनाएं महिलाओं के लिए, मिलेगा लाखों रुपये का फायदा