रायपुर में पुलिस का दबिश: चाकूबाजों और नशे के सौदागरों पर शिकंजा

रायपुर. राजधानी पुलिस ने आज सुबह-सुबह बदमाशों पर शिकंजा कसने के लिए सरप्राइज चेकिंग किया. पुलिस ने आज तड़के मुजगहन थाना क्षेत्र के बीएसयूपी कॉलोनी में पहुंचकर चाकूबाजी, नशीली दवाई की बिक्री करने वाले कई संदिग्धों और फरार आरोपियों के ठिकानों पर दबिश दी. इस दौरान पुलिस ने 15 से संदिग्धों को हिरासत में लिया है.
जानकारी के मुताबिक, पुलिस को यह जानकारी मिली थी कि कॉलोनी बहुत से लोग फ्लैट्स के ताले तोड़कर वहां रह रहे हैं, जो छत्तीसगढ़ के बाहर से हैं और बिना किसी पहचान पत्र के निवास कर रहे हैं. इनमें से कुछ लोग नशीले पदार्थों की बिक्री करते हैं और कुछ चाकूबाजी की घटनाओं में भी संलिप्त हैं. पुलिस ने जानकारी मिलने के बाद आज सुबह कॉलोनी में रह रहे संदिग्धों पर शिकंजा कसा है|
1
/
549


इन्हें मिला विजडन क्रिकेट ऑफ द ईयर अवॉर्ड | the Wisden Cricketer of the Year Award

लच्छन देई और गगना देई का पवित्र मेला | Unique Tradition of Holy Fair Bastar

आतंकी हमले में छत्तीसगढ़ के पर्यटकों का क्या हुआ ? #viralvideo #cgnnlive #ytshorts #shorts

पहलगांव हमले पर क्या बोले "भाईजान" | #cgnnlive #shorts #viralvideo #ytshorts
1
/
549
