पुलिस ने दी लोगों को बड़ी राहत, 100 से ज्यादा गुम हुए मोबाईल फोन किये वापस…

रायपुर। रायपुर पुलिस ने लोगों को अपने कदम से बड़ी राहत प्रदान की है। 100 से ज्यादा गुम हुए मोबाइल फोन को ढूंढकर लोगों को रायपुर पुलिस ने दिया। बरामद किए गए मोबाइल फोन की कीमत 20 लाख रुपये बताई जा रही है।

करोड़ों के मोबाइल फोन बरामद
रायपुर पुलिस ने शनिवार को एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। रायपुर एसएसपी लाल उमेद सिंह ने बताया कि ने साल 2024-25 में अब तक कुल 2 करोड़ 85 लाख रुपये के गुम हुए मोबाइल को बरामद किया गया है. इनमें कुल 1351 मोबाइल है. मोबाइल धारकों को यह फोन सुपुर्द किया जा चुका है. एंटी क्राइम एंड साइबर यूनिट की और रायपुर पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन से यह संभव हो सका है।

मोबाइल फोन के मालिकों ने मोबाइल फोन के गुम होने की शिकायत संबंधित थाने में की थी. जिसके बाद रायपुर पुलिस के अधिकारियों के निर्देश पर इसे लेकर एक विशेष अभियान चलाया गया. गुम हुए मोबाइल फोन को ओडिशा, महाराष्ट्र, मध्यप्रदेश, झारखंड और बिहार से बरामद किया है. उसके बाद मोबाइल धारकों को यह फोन लौटाए गए लाल उमेद सिंह, रायपुर एसएसपी

रायपुर पुलिस किया अपील
मोबाइल गुम होन और चोरी होने के केस में रायपुर पुलिस ने लोगों से अपील की है। रायपुर पुलिस की तरफ से कहा गया है कि जैसे ही किसी का मोबाइल गुम होता है। उसे तुरंत www.ceir.gov.in पोर्टल में गुम मोबाइल के संदर्भ में जानकारी भेजनी चाहिए। इसे लेकर नजदीकी थाने या फिर साइबर सेल में संपर्क करना चाहिए. जिससे मोबाइल फोन का किसी भी अपराध में उपयोग न हो सके. मोबाइल फोन को हमेशा पासवर्ड के साथ लॉक कर रखे. जागरुक रहकर लोग साइबर अपराध से बच सकते हैं।

Show More
Follow Us on Our Social Media
Back to top button
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…
सोनम ने ही राजा को दिया था खाई में धक्का… आरोपियों ने बताई सच्चाई मेघालय में इंदौर के राजा रघुवंशी मर्डर केस में बड़ा खुलासा…