PM Vishwakarma Scheme : इन लोगों की हुई बल्ले-बल्ले, केंद्र 5 फीसदी ब्याज पर देने जा रही 3 लाख रुपये का लोन, मिले 2.58 करोड़ आवेदन
नई दिल्ली। केंद्र एवं राज्य सरकारें कमजोर तबके के लोगों को सशक्त बनाने कई योजनाएं संचालित करती है. उन्ही में से एक PM Vishwakarma Scheme के बारे में आज हम बताने जा रहे हैं. इस योजना के तहत केंद्र सरकार 5 फीसदी ब्याज पर 3 लाख रुपये का लोन दे रही है. इस योजना के तहत कलाकारों और शिल्पकारों को कौशल प्रशिक्षण और बिना किसी गारंटी के कम ब्याज पर ऋण प्रदान किया जाता है.जिससे लोगों को आगे बढ़ने में मदद मिलती है.इसके अलावा, कलाकारों को डिजिटल लेनदेन, टूलकिट प्रोत्साहन और विपणन सहायता के लिए प्रोत्साहन के रूप में सहयोग मिलता है।
केंद्र सरकार की PM Vishwakarma Scheme, जिसका उद्देश्य बढ़ई, राजमिस्त्री और दर्जी सहित कारीगरों और शिल्पकारों को सहयोग करना है, इस योजना की डिमांड तेजी से लोगों के बीच बनती जा रही है.इस योजना के तहत अब तक 2.58 करोड़ आवेदन दाखिल किये जा चुके हैं. राष्ट्रीय कौशल विकास निगम (एनएसडीसी) द्वारा एकत्रित की गई जानकारी के आधार पर, इनमें से 23.75 लाख आवेदकों को तीन चरणों की सत्यापन प्रक्रिया के बाद पंजीकृत किया गया है। सरकार 8% की ब्याज दर पर सब्सिडी देती है।
Read More : स्वास्थ्य क्षेत्र में क्रांति लाएंगे PM मोदी! 12,850 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का शुभारंभ PM Vishwakarma Scheme
ई-वाउचर के माध्यम से, लगभग 10 लाख लोगों को अपने व्यवसायों के लिए उपकरण खरीदने के लिए 15,000 रुपये तक के टूलकिट प्रोत्साहन से लाभ हुआ है। 29 जुलाई, 2024 तक 56526 आवेदकों के लिए कुल 551.80 करोड़ रुपये के ऋण स्वीकृत किए गए हैं। सरकार ऋण पर सब्सिडी देती है, जिसकी ब्याज दर 5% होती है। भारत सरकार 8% ब्याज सब्सिडी की पेशकश करके ऋण की कुल लागत कम करती है। पहली किस्त के लिए 18 महीने और दूसरी के लिए 30 महीने में ऋण का भुगतान किया जाता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 17 सितंबर को PM Vishwakarma Scheme का शुभारंभ किया था।
18 व्यवसायों के कारीगरों और शिल्पकारों को अपने हाथों और औजारों से काम करने में मदद करने के इरादे से। कारीगरों और शिल्पकारों के पारंपरिक कौशल को उन्नत और आधुनिक बनाने के लिए पीएम विश्वकर्मा योजना के तहत देश के 26 राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों में बुनियादी कौशल प्रशिक्षण के रूप में औपचारिक प्रशिक्षण शुरू किया गया है। योजना के तहत पीएम विश्वकर्मा प्रमाण पत्र और आईडी कार्ड, कौशल उन्नयन, टूलकिट प्रोत्साहन, ऋण सहायता, डिजिटल लेनदेन के लिए प्रोत्साहन और विपणन सहायता प्रदान की जाती है।
Read More : Breaking News : भाईजान के बाद अब शाहरुख खान को मिली जान से मारने की धमकी, पुलिस के फूले हाथ-पाव PM Vishwakarma Scheme
PM Vishwakarma Scheme उन लोगों के लिये है. जो आर्थिक रूप से कमजोर हैं. और जो कुछ कर सकने का जज्बा रखते हैं. ऐसे ही लोगों के लिये इस योजना का शुभारम्भ लिया गया है.